Darbhanga News | Biraul News | यही हैं बिरौल की दीदी…आरती, रूबी और अनिता…लिखी रोजगार की नई इबादत जहां बिरौल में सतत् जीवीकोपार्जन योजना के तहत लाभार्थियों का त्रिदिवसीय गैर आवासीय ग्रेजुएशन दक्षता विकास प्रशिक्षण के समापन पर दिखी दीदीयों की नई ताकत और उम्मीद से भरा भविष्य। पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga News | Biraul News | 26 लाभार्थियों का त्रिदिवसीय दक्षता विकास प्रशिक्षण शिविर
प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, जीविका, बिरौल की ओर से संपोषित पृथ्वी जीविका महिला विकास सहकारी स्वावलंबी समिति प्रा. लिमिटेड अफजला के तत्वावधान में सतत जीवीकोपार्जान योजना के 26 लाभार्थियों का त्रिदिवसीय दक्षता विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन पृथ्वी सीएलएफ के अध्यक्ष हीरा देवी की अध्यक्षता मे प्रखंड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा की ओर से ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र वितरण कर की गई।
Darbhanga News | Biraul News | 669 लाभार्थी को जीविका परियोजना की ओर से राशि देकर रोजगार कराया गया
समारोह को संबोधित करते हुए बीपीएम आमोद कुमार शर्मा ने कहा कि सतत् जीविकोंपार्जन योजना के प्रखंड में 669 लाभार्थी को जीविका परियोजना की ओर से राशि देकर रोजगार कराया गया है। वहीं, निरंतर प्रशिक्षण देकर 349 लाभार्थीयों को ग्रेजुएशन किया गया।
Darbhanga News | Biraul News | ग्रेजुएशन प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र देते हो रहा गर्व
लाभार्थी थोड़ा राशि से व्यवसाय को आगे बढ़ाकर अपने परिवार को समाज की मुख्य धारा से जुड़ रही हैं। उन्होंने कहा आज दो वर्ष से रोजगार कर रहे दीदियां के मुख पर मुस्कान को देखने और ग्रेजुएशन प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र देते हुए गर्व हो रहा। उन्होंने जीविका कर्मियों एवम् प्रेरको से निरंतर अनुश्रवण, सहयोग, व रोजगार के तरीका सिखाते हुए उनके आमदनी को बढ़ाने और गरीबी के कुचक्र से बाहर लाने के लिए प्रयासरत रहने की अपील की।
Darbhanga News | Biraul News | अध्यक्ष हीरा देवी ने
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हीरा देवी ने एसजेवाई के लाभार्थी दीदियां को रोजगार से जोड़कर पूंजी को बढ़ाने में सहयोग करने के लिए जीविका कर्मियों, ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों एवम् एमआरपी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना एवम् जीविका के प्रयास से समाज के अत्यंत ग़रीब परिवार को सहारा मिला जो अपने को बिल्कुल बेसहारा मानते थे आज उनके मुख पर मुस्कुराहट है एवम् परिवार मे खुशीहाली है।
Darbhanga News | Biraul News | सफलता के दिए मंत्र
समारोह में लाभार्थी आरती देवी, रूबी देवी एवम अनिता देवी ने अपनी सफलता एवम् असफलता का अनुभव साझा किया। सभा को तपन कुमार, श्याम कुमार मशुदिन इस्लाम, विकास कुमार काजल कुमारी, एमआरपी अनिता देवी, कोसी कुमारी, अनुकम्पा कुमारी ने संबोधित किया।