back to top
23 दिसम्बर, 2024
spot_img

अब एक नई उड़ान पर Darbhanga Airport….विस्तार की विरासत का दिखेगा नया साम्राज्य

spot_img
spot_img
spot_img
बिहार के सबसे अधिक चर्चित दरभंगा एयरपोर्ट के साथ ही पूर्णिया में हवाई अड्डे का काम जल्द शुरू हो रहा है। इसके लिए बिहार सरकार का एयरपोर्ट अथॉरिटी से करार हो गया है।
जानकारी के अनुसार, तीस मई को नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में दरभंगा और पूर्णिया हवाई अड्डों पर नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बिहार सरकार के बीच एमओयू को स्वीकृति दी गई थी। इसके बाद ही इसपर पहल की कवायद तेज हुई।
इस एमओयू के साइन होने से अब दरभंगा और पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके तहत अब दोनों एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में वाहन चेकिंग अभियान तेज, IG साहब खुद पहुंचे On The Spot
इससे जहां दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार होगा, वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की बाधा अब दूर हो जाएगी। इन एमओयू के तहत राज्य सरकार एयरपोर्ट के लिए जमीन बिना अतिक्रमण के अथॉरिटी को उपलब्ध कराएगी।

फोरलेन से सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी देगी और बिजली-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण से कई जिलों की लाखों की आबादी को एयरपोर्ट का सीधा फायदा मिलेगा।

पूर्णिया और दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर नई दिल्ली में बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच करार के बाद अब तय हो गया है कि दोनों एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव का निर्माण होगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga पंपिंग सेट हत्या कांड में बड़ी Mystery; आखिर चोरी की थी नीयत फिर कुलदीप की हत्या क्यूं?

जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए सिविल इन्कलेव के निर्माण के लिए दो एमओयू साइन किए गए हैं। बिहार सरकार की ओर से एमओयू पर साइन दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमिश्नर कुंदन कुमार ने किया।

एमओयू के तहत बिहार सरकार की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दरभंगा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण को 78 एकड़ जमीन सौंपी जाएगी। इसमें 54 एकड़ जमीन पर सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जाएगा।

वहीं, 24 एकड़ में कैट-1 लाइटिंग का निर्माण किया जाएगा। वहीं, पूर्णिया हवाई अड्डे के सिविल एन्क्लेव निर्माण कार्य के लिए 52.18 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया को दी जाएगी। दोनों एयरपोर्ट के सिविल इन्कलेव के निर्माण पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी करीब 15 सौ करोड़ रुपये खर्च करेगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar के Darbhanga का यह पुल बना मौत का कुआं, धमकी भरे अंदाज में काम कर रहा है जूनियर इंजीनियर...? ऐसा क्या हो गया?

इन एमओयू के तहत बिहार सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दरभंगा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए 78 एकड़ जमीन सौंपेगी।

इसमें 54 एकड़ में सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जाएगा जबकि 24 एकड़ में कैट-1 लाइटिंग का निर्माण किया जाएगा। वहीं पूर्णिया हवाई अड्डे के सिविल एन्क्लेव निर्माण कार्य के लिए 52.18 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया को दी जाएगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें