होम Bihar | बिहार | News Darbhanga अब एक नई उड़ान पर Darbhanga Airport….विस्तार की विरासत का दिखेगा नया साम्राज्य

अब एक नई उड़ान पर Darbhanga Airport….विस्तार की विरासत का दिखेगा नया साम्राज्य

0
अब एक नई उड़ान पर Darbhanga Airport….विस्तार की विरासत का दिखेगा नया साम्राज्य
अब एक नई उड़ान पर Darbhanga Airport....विस्तार की विरासत का दिखेगा नया साम्राज्य
बिहार के सबसे अधिक चर्चित दरभंगा एयरपोर्ट के साथ ही पूर्णिया में हवाई अड्डे का काम जल्द शुरू हो रहा है। इसके लिए बिहार सरकार का एयरपोर्ट अथॉरिटी से करार हो गया है।
जानकारी के अनुसार, तीस मई को नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में दरभंगा और पूर्णिया हवाई अड्डों पर नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बिहार सरकार के बीच एमओयू को स्वीकृति दी गई थी। इसके बाद ही इसपर पहल की कवायद तेज हुई।
इस एमओयू के साइन होने से अब दरभंगा और पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसके तहत अब दोनों एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:  सिंहवाड़ा के हामिद मुजफ्फर से ₹25 हजार की रंगदारी, हत्या की धमकी और हथियारबंद गिरोह...दरभंगा पुलिस नकेल तो कसेगी ही?
इससे जहां दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार होगा, वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की बाधा अब दूर हो जाएगी। इन एमओयू के तहत राज्य सरकार एयरपोर्ट के लिए जमीन बिना अतिक्रमण के अथॉरिटी को उपलब्ध कराएगी।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

फोरलेन से सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी देगी और बिजली-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण से कई जिलों की लाखों की आबादी को एयरपोर्ट का सीधा फायदा मिलेगा।

पूर्णिया और दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर नई दिल्ली में बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच करार के बाद अब तय हो गया है कि दोनों एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव का निर्माण होगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में Samastipur के किशोर की हत्या के खुले पेंच, अपहरण, बाजार में विवाद...15 दिन के भीतर अंजाम

जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए सिविल इन्कलेव के निर्माण के लिए दो एमओयू साइन किए गए हैं। बिहार सरकार की ओर से एमओयू पर साइन दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमिश्नर कुंदन कुमार ने किया।

एमओयू के तहत बिहार सरकार की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दरभंगा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण को 78 एकड़ जमीन सौंपी जाएगी। इसमें 54 एकड़ जमीन पर सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जाएगा।

वहीं, 24 एकड़ में कैट-1 लाइटिंग का निर्माण किया जाएगा। वहीं, पूर्णिया हवाई अड्डे के सिविल एन्क्लेव निर्माण कार्य के लिए 52.18 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया को दी जाएगी। दोनों एयरपोर्ट के सिविल इन्कलेव के निर्माण पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी करीब 15 सौ करोड़ रुपये खर्च करेगी।

यह भी पढ़ें:  DCE Darbhanga की StartUp Culture Incentive: दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी के छात्रों को मिला Real-Time Industry-Relevant Education Exposure

इन एमओयू के तहत बिहार सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दरभंगा एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए 78 एकड़ जमीन सौंपेगी।

इसमें 54 एकड़ में सिविल एन्क्लेव का निर्माण किया जाएगा जबकि 24 एकड़ में कैट-1 लाइटिंग का निर्माण किया जाएगा। वहीं पूर्णिया हवाई अड्डे के सिविल एन्क्लेव निर्माण कार्य के लिए 52.18 एकड़ जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया को दी जाएगी।

error: कॉपी नहीं, शेयर करें