दरभंगा, देशज टाइम्स | जिला प्रशासन दरभंगा की ओर से 26 से 28 मई 2025 तक एक विशेष मेगा अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत आयुष्मान भारत (PM-JAY) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य बातें संक्षेप में:
3 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य, 308 पंचायतों में प्रतिदिन औसतन 16 कार्ड / परिवार, 70+ उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से किया जाएगा शामिल। अभियान की तिथियां: 26, 27 और 28 मई 2025, स्थान: पंचायत सरकार भवन, प्रखंड/अनुमंडल कार्यालय, समाहरणालय और सार्वजनिक स्थान (मार्निंग वॉक क्षेत्र आदि)।
किसके माध्यम से बनेगा कार्ड?
CSC के Village Level Entrepreneurs (VLEs), आशा कार्यकर्ता, टोला सेवक, विकास मित्र, रोजगार सेवक, पंचायती राज सहायक, अन्य अधिकृत ऑपरेटर कार्ड बनाएंगें।
5 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज
इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का निःशुल्क चिकित्सा लाभ निबंधित अस्पतालों में मिलेगा। यह लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को मिलेगा, चाहे वह राज्य की योजना (MM-JAY) में हो या केंद्र की (PM-JAY) में।
हर पंचायत में क्या होगा?
8000 से अधिक कार्ड बनाए जाएंगे। हर वार्ड/मतदान केंद्र पर आंगनबाड़ी केंद्रों में कैंप लगेगा। आयुष्मान ऐप या पोर्टल के जरिए Beneficiary Login से कार्ड बनाने की सुविधा मिलेंगी।
प्रचार-प्रसार और प्रशिक्षण भी शुरू
सभी VLE, पंचायत कर्मचारी और आशा वर्कर को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।जन प्रतिनिधियों, विशेष रूप से पंचायती राज निकायों से सहयोग की अपील की गई है।सिविल सर्जन, सूचना जनसंपर्क अधिकारी, BDO, SDO, आपूर्ति विभाग समेत सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपे गए हैं।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग सुविधा
70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी नागरिकों को ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’। इसके लिए डेडिकेटेड काउंटर पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल व जिला मुख्यालय पर।मार्निंग वॉक स्पॉट्स पर भी कार्ड बनाए जाएंगे।