दरभंगा | पासपोर्ट सेवा केंद्र, दरभंगा में अब तत्काल सेवा की सुविधा शुरू कर दी गई है। यह सुविधा आज से पासपोर्ट आवेदकों को प्रदान की जा रही है। पहले इस केंद्र में केवल सामान्य पासपोर्ट और पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट (पीवीसी) आवेदन स्वीकार किए जाते थे, लेकिन अब आवेदक तत्काल पासपोर्ट सेवा के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।
2017 से सेवा केंद्र में हो रही है आवेदन प्रक्रिया
गौरतलब है कि दरभंगा के पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत 14 दिसंबर 2017 को हुई थी। तब से लेकर अब तक इस केंद्र ने हजारों आवेदकों को पासपोर्ट जारी किए हैं। वर्ष 2024 में कुल 15,889 आवेदन प्राप्त हुए थे और 15,808 पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज जारी किए गए थे।
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा उपलब्ध
तत्काल पासपोर्ट सेवा के लिए आवेदक www.passportindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इस केंद्र में प्रतिदिन 25 तत्काल अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे, जिससे जरूरतमंद आवेदकों को तेज़ी से पासपोर्ट मिल सकेगा।
पासपोर्ट सेवा केंद्र, दरभंगा में सुविधाओं का विस्तार
इस नई सुविधा से दरभंगा और आसपास के जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें पटना या अन्य बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह पहल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा की गई है ताकि स्थानीय नागरिकों को उनके घर के नज़दीक ही बेहतरीन सेवा मिल सके।