back to top
20 अप्रैल, 2024
spot_img

Good News: इंतजार खत्म, Darbhanga Passport सेवा केंद्र में बड़ी सुविधा, अब पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, तत्काल सुविधा आज से शुरू

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा | पासपोर्ट सेवा केंद्र, दरभंगा में अब तत्काल सेवा की सुविधा शुरू कर दी गई है। यह सुविधा आज से पासपोर्ट आवेदकों को प्रदान की जा रही है। पहले इस केंद्र में केवल सामान्य पासपोर्ट और पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट (पीवीसी) आवेदन स्वीकार किए जाते थे, लेकिन अब आवेदक तत्काल पासपोर्ट सेवा के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।

2017 से सेवा केंद्र में हो रही है आवेदन प्रक्रिया

गौरतलब है कि दरभंगा के पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत 14 दिसंबर 2017 को हुई थी। तब से लेकर अब तक इस केंद्र ने हजारों आवेदकों को पासपोर्ट जारी किए हैं। वर्ष 2024 में कुल 15,889 आवेदन प्राप्त हुए थे और 15,808 पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज जारी किए गए थे

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Court Campus, कलेक्ट्रेट रोड पर ' अंधेरा ', 20th April को इन इलाकों में बिजली कटौती तय! देखें डिटेल

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा उपलब्ध

तत्काल पासपोर्ट सेवा के लिए आवेदक www.passportindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। इस केंद्र में प्रतिदिन 25 तत्काल अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे, जिससे जरूरतमंद आवेदकों को तेज़ी से पासपोर्ट मिल सकेगा।

पासपोर्ट सेवा केंद्र, दरभंगा में सुविधाओं का विस्तार

इस नई सुविधा से दरभंगा और आसपास के जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें पटना या अन्य बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह पहल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा की गई है ताकि स्थानीय नागरिकों को उनके घर के नज़दीक ही बेहतरीन सेवा मिल सके

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें