दरभंगा स्थित ज्ञानज्योति नर्सिंग स्कूल में नर्सिंग डे पर सोमवार को छात्रों को खास प्रेरणा मिली – कर्म ही पूजा है, सेवा ही धर्म है,नर्सिंग सेवा को सलाम! छात्रों को प्रोत्साहन, नर्सिंग को जीवन का उद्देश्य बनाने का संदेश मिला।@प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा— ज्ञानज्योति स्कूल ऑफ नर्सिंग, दिलावरपुर अललपट्टी में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती को नर्सिंग दिवस (Nursing Day 2025) के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता रहीं, जिनके द्वारा फीता काटकर, दीप प्रज्वलन कर एवं केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
नर्सिंग डे पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन और स्पीच कार्यक्रम
इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, संगीत, और छात्र-छात्राओं द्वारा नर्सिंग पर भाषण प्रस्तुत किए गए। सांसद ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि “नर्सिंग दुनिया की सबसे बड़ी सेवा है, इससे बड़ी सेवा कोई नहीं”। विद्यार्थियों को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
राज्यसभा सांसद का हुआ पारंपरिक स्वागत
संस्था के सचिव रविंद्र कुमार ने सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता का पाग, चादर, पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “12 मई का दिन नर्सिंग कर्मियों को समर्पित है और यह दिन नर्सेज के सेवाभाव को सलाम करने का दिन है”। नर्सों को स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा की रीढ़ बताते हुए उनके योगदान को सराहा।
मौके पर ये लोग रहे उपस्थित
मैनेजिंग डायरेक्टर: दीपक यादव, प्रशासनिक प्रतिनिधियों में दिवाकर कुमार, कोमल कुमारी, प्रिया रंजन, प्रतिभा रानी, स्नेहा कुमारी, छात्र प्रतिनिधियों में नितेश रमन, राजीव रंजन, गोलू कुमार, द्वितीय कुमारी, गम गम कुमारी, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे। (Adivitorial)