फर्जी फेसबुक आईडी से नवविवाहिता को किया ब्लैकमेल, अश्लील फोटो वायरल – दरभंगा साइबर थाने में FIR! शादी के बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल! फेसबुक पर नवविवाहिता की अश्लील तस्वीर वायरल। पति के नाम पर बनाई फर्जी फेसबुक ID, वायरल की अश्लील फोटो – नवविवाहिता को धमकियां भी।@प्रभास रंजन,देशज टाइम्स दरभंगा।
मधुबनी के युवक की घिनौनी करतूत, बदनामी का षड्यंत्र
मधुबनी के युवक ने नवविवाहिता को किया बदनाम, रिश्तेदारों को भी भेजी फोटो। नव विवाहिता के नाम पर साइबर हैवानियत! आरोपी की गिरफ्तारी जल्द – DSP का बयान – साइबर थाना में केस दर्ज@देशज टाइम्स दरभंगा।
दरभंगा में नवविवाहिता की अश्लील फोटो वायरल, साइबर थाना में मामला दर्ज
दरभंगा/देशज टाइम्स – बिरौल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहित महिला की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने दरभंगा साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
शादी के बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला
पीड़िता की शादी 25 फरवरी को बिरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही मायके के गांव का रहने वाला एक युवक महिला को परेशान करने लगा। आरोपी ने महिला के पति के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया।
अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया
आरोपी ने पीड़िता की अश्लील तस्वीर बनाकर फेसबुक पर प्रसारित कर दी। जब महिला और उसके पति ने इसका विरोध किया, तो आरोपी धमकी देने लगा कि वह महिला को तलाक दिला देगा। इसके बाद आरोपी ने महिला के ससुराल के रिश्तेदारों के मोबाइल पर भी अश्लील फोटो भेजने शुरू कर दिए।
आरोपी की पहचान और केस की स्थिति
विवरण | जानकारी |
---|---|
मुख्य आरोपी | अनिल यादव, गांव: गंगदुआर, थाना: अंधराठाड़ी, जिला: मधुबनी |
सह-आरोपी | वीरेंद्र यादव |
आरोप | ब्लैकमेलिंग, फर्जी आईडी बनाना, अश्लील सामग्री प्रसारित करना |
साइबर थाना ने शुरू की जांच
पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ दरभंगा साइबर थाना में मामला दर्ज करवाया है।साइबर डीएसपी राहुल कुमार ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू हो गई है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।