Darbhanga News| बहादुरपुर के मंगलम स्वीट्स एंड नमकीन से एक बाल श्रमिक मुक्त| जहां, दरभंगा में बाल श्रमिकों को समाज के मुख्यधारा में लाने की बड़ी कवायद में श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा जुटे हैं। इसी का फलाफल है कि मंगलवार को बहादुरपुर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन (of Darbhanga One child laborer freed from Mangalam Sweets and Namkeen) पदाधिकारी सहाना प्रवीण के नेतृत्व में बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में धावा दल की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया।
Darbhanga News | टीम ने मंगलम स्वीट्स एंड नमकीन, देकुली बहादुरपुर पर मारी रेड, मिला एक बाल श्रमिक
जानकारी के अनुसार, सघन जांच अभियान के दौरान धावा दल की टीम ने मंगलम स्वीट्स एंड नमकीन, देकुली बहादुरपुर से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया। विमुक्त बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापित कर निर्देशानुसार उन्हें बाल गृह में रखा गया है। वहीं, बाल एवं किशोर श्रम ( प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत नियोजक के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
Darbhanga News | श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया
श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया वित्तीय वर्ष 2024-25 में दरभंगा जिले के विभिन्न प्रखंडों से धावा दल की ओर से अब तक नौ बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर उनका पुनर्वासन लगातार कराया जा रहा है। वहीं, आज धावा दल ने बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों एवं सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान में सघन जांच की गई। सभी नियोजको से किसी भी बाल श्रमिक को नियोजित नहीं करने के लिए एक शपथ पत्र भरवाया गया।
Darbhanga News | धावा दल में ये थे शामिल
उन्होंने बताया कि आज के इस धावा दल के सदस्य के रूप में प्रेम कुमार साह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जाले, नीतीश कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किरतपुर के साथ प्रयास संस्था से नारद मंडल कार्ड्स संस्था से नारायण कुमार मजुमदार और अन्य शामिल थे।