‘जी चौधरी’…तारीख 16 April नोट कर लें…Darbhanga में ‘ हसन चौक’ से ‘नाग मंदिर गली’ इस बीच कितने मोहल्लों में 4 घंटे नहीं मिलेंगी बिजली। जानिए दरभंगा के किन इलाकों में कल यानि 16 अप्रैल को 4 घंटे की बिजली कटौती रहेंगी। जानें कारण और प्रभावित क्षेत्र, निबटा लें समय से घर का सारा काम।@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
LT केबल मेंटेनेंस के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
दिनांक 16 अप्रैल, दिन बुधवार को दरभंगा में 11kV TOWER Feeder के तहत टेस्टी चौक के निकट जी. चौधरी के पास LT केबल बदली और मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा।
इस तकनीकी कार्य के कारण निम्नलिखित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी:
प्रभावित क्षेत्र:
दरभंगा टावर
हसन चौक
मखनाही पोखर
कुम्हारटोली
पोस्ट ऑफिस चौक
बड़ा बाजार
आयकर चौक
एम.आर.एम. स्कूल
पार्टी ऑफिस
जुड़ावन सिंह रोड
प्रोफेसर कॉलोनी
नकती पुल
गांधी चौक
नाग मंदिर गली
मेंटेनेंस का उद्देश्य:
LT केबल की मरम्मत और बदलाव
भविष्य में बिजली आपूर्ति की स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करना
विभाग ने अपील की:
बिजली विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय पर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें और सहयोग प्रदान करें।