आंचल कुमारी। Darbhanga News| Kamtaul News| Kamakhya Electronic में चोरी का अंतरजिला कनेक्शन, Sitamarhi से धराया शातिर, मोबाइल भी बरामदकमतौल की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैै।
जहां, ब्रह्मपुर कदम चौक स्थित कामाख्या इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी (One arrested for theft in Kamakhya electronic shop of Darbhanga) मामले में अंतरजिला चोर गिरोह के एक अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है। इतना ही नहीं, शातिर गिरोह के गिरफ्तार अपराधी के पास एक चोरी की मोबाइल भी बरामद करते हुए कड़ा एक्शन दिखाया है।
Darbhanga News| Kamtaul News| कमतौल पुलिस ने सीतामढ़ी के दिनेश चौपाल को दबोचा
जानकारी के अनुसार, कमतौल पुलिस ने सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना अंतर्गत मुहम्मदपुर निवासी शिवदयाल चौपाल के पुत्र दिनेश चौपाल को दबोचा है। इसके पास से चोरी की एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार शातिर को मंगलवार को उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Darbhanga News| Kamtaul News| थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया ब्रह्मपुर कदम चौक स्थित कामाख्या इलेक्ट्रॉनिक्स में शुक्रवार की रात हुई चोरी मामले में संचालक शिशिर कुमार भारद्वाज के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की थी।
Darbhanga News| Kamtaul News| गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी
सीसीटीवी फुटेज में कैद तस्वीर और टेक्निकल सेल के सहयोग से छापेमारी कर मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार करने में सफल रहा। वहीं, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी चल रही है। कारण, एक साथ सीसीटीवी में कई अपराधियों के करतूत दर्ज हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।