back to top
27 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga News| नशे का मर्ज फैलेगा नहीं, आ गई है Laheriyasarai Police की Tablet

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| नशे का मर्ज फैलेगा नहीं, आ गई है Laheriyasarai Police की Tablet| जहां, दरभंगा पुलिस का यह है लहेरियासराय थाना। थानाध्यक्ष दीपक कुमार। अभियान का नाम है ऑपरेशन टैबलेट। सुनने में भले यह कमतर लगे। लेकिन, गोली की असरदार यह अभियान अपने पूरे रंग में आ चुका है। यही वजह है, लगातार, नशा और नशे को फैलाने वाले पकड़ में आ रहे। कार्रवाई प्रतिदिन हो रही। जो निर्दोष हैं, छूट रहे। जो, नशेबाज हैं। नशे के कारोबारी हैं, सलाखों में दीवारों की ईंट गिन रहे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में शुभंकरपुर से समाहरणालय तक सबको झटका, चोर बाइक ले फटका

Darbhanga News| लहेरियासराय थाना की पुलिस का ऑपरेशन टैबलेट…दम है

जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय थाना की पुलिस ने ऑपरेशन टैबलेट के तहत बेलवागंज अंधेरिया बाग मोहल्ले से जिन दस नशेड़ियों को हिरासत में लिया। उनकी गहन जांच हुई। हिरासत में लिए गए दस में से सात नशे की हालत में थे। वहीं, तीन लोग नशा नहीं की थी, उन्हें इस वजह से उसे छोड़ दिया गया।

Darbhanga News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया

पकड़े गए नशेड़ियों में मो. कमाल अहमद, आनंद मोहन, मो. इफ्तिखार, उमेश महतो, मुन्ना महतो, गगन कुमार, छोटू साह सभी बेलवागंज, इस्माईलगंज व बंगाली टोला के रहने वाले बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मतगणना के बाद से थाना क्षेत्र में ऑपरेशन टैबलेट चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के कमतौल 2 बाइक चोर, शराब और शराबी

Darbhanga News| युवाओं को प्रतिबंधित नशीली दवाओं से छुटकारा दिलाना ही मकसद

इन दिनों में देखा जा रहा है कि युवा वर्ग के लोग प्रतिबंधित नशीली दवाओं के आदी होते जा रहे हैं। जिस वजह से आए दिन अपराधी घटना घट रही है। परिवार में अमन चैन छिनता जा रहा है। उनका प्रयास है कि थाना क्षेत्र के युवाओं को प्रतिबंधित नशीली दवाओं  से छुटकारा दिलवाना। ताकि उनका मानसिक व शारीरिक स्थिति ठीक रहे। इधर, लंबे समय से फरार चल रहे हैं शराब कारोबारी बेलवागंज अंधेरिया बाग मोहल्ले के रहने वाले राजकुमार महतो को गिरफ्तारी की बाद शुक्रवार को न्यायिक भेज दिया गया।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें