

दरभंगा | बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल और निष्पक्ष संचालन को लेकर आज प्रेक्षागृह, दरभंगा में आईआईआईडीईएम, भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में सेक्टर पदाधिकारियों का ऑनलाइन असेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार ने की।
सेक्टर पदाधिकारियों को मिला ELE-Trace ऐप का प्रशिक्षण
कार्यक्रम के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारियों को ELE-Trace मोबाइल एप की उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
अधिकारियों के मोबाइल में एप डाउनलोड कराया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदाता सूचना पर्ची का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया जाएगा।
इसकी निगरानी सेक्टर पदाधिकारी स्वयं सुनिश्चित करेंगे।
31 अक्टूबर तक पर्ची वितरण पूरा करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि —
“31 अक्टूबर 2025 तक सभी मतदाता पर्चियों का वितरण हर हाल में पूर्ण होना चाहिए।”
इसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।
बीडीओ, सेक्टर अधिकारी और अन्य अधिकारी घर-घर जाकर पर्ची वितरण की निगरानी करेंगे।
मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत वेब कास्टिंग होगी
जिलाधिकारी ने बताया कि —
चुनाव के दिन सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी।
सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से समन्वय कर लें।
प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की सही दिशा, और एक्सटेंशन बोर्ड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
EVM रिप्लेसमेंट और होम वोटिंग पर भी चर्चा
बैठक में EVM रिप्लेसमेंट प्रक्रिया पर भी आवश्यक जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी इसके लिए पूरी तरह तैयार रहें।
आयोग के दिशा-निर्देशानुसार होम वोटिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके तहत वृद्ध, दिव्यांग एवं गंभीर रूप से बीमार मतदाता घर से ही मतदान कर सकेंगे।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार
उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद
जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आशुतोष आनंद पूजा (सहायक नोडल आईटी)
एवं अन्य वरीय पदाधिकारी








