केवटी। प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में बहने वाली बागमती अधवारा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से बाजीदपुर–टेकटार मार्ग पर बने चचरी पुल पर खतरा मंडराने लगा है। पानी पुल के छूने के करीब पहुंच गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है –
पानी में करीब आधा फीट और बढ़ोतरी हुई तो पुल पूरी तरह डूब सकता है। वहीं, पुल के पास जमा कुंभी हटने से बहाव तेज हो गया है, जिससे पुल बहने की आशंका बढ़ गई है। डर के कारण कई लोग पुल से होकर नदी पार करने से बच रहे हैं।
दर्जनों गांव का संपर्क टूटने का खतरा
अगर पुल बह गया तो केवटी और सिंहवाड़ा प्रखंड के बीच का सीधा संपर्क टूट जाएगा और दर्जनों गांव परिवहन संकट से जूझेंगे। स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।