

मनोज कुमार झा, अलीनगर | थाना क्षेत्र में मध्यरात्रि चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति उड़ा ली।
इस वारदात में दो मोबाइल की दुकानें और एक मुर्गा दुकान शामिल हैं। घटना थाना से महज कुछ दूरी पर हुई, जिससे व्यवसायियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
मोबाइल दुकानों को बनाया निशाना
घटना को लेकर हीरा एंड राज टेलीकॉम के प्रोपराइटर मो. इम्तियाज ने थाना में आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे दुकान बंद कर अपने गांव रूपसपुर गए थे। सुबह लौटने पर देखा कि लकड़ी और एल्युमिनियम का गेट टूटा हुआ था।
जांच में 16 मोबाइल, पावर बैंक, ब्लूटूथ स्पीकर और अन्य सामान गायब मिले, जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपए बताई जा रही है।
रेजा मोबाइल सेंटर के संचालक राजा आलम ने बताया
वहीं, रेजा मोबाइल सेंटर के संचालक राजा आलम ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान का गेट तोड़कर नए और रिपेयर के लिए रखे पुराने मोबाइल सेट चोरी कर लिए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है।
मुर्गा दुकान से नगद व माल दोनों चोरी
कुछ दूरी पर स्थित मुर्गा दुकान के संचालक मो. दिलदार ने बताया कि चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और करीब 5 हजार रुपए नगद के साथ एक दर्जन से अधिक मुर्गे चोरी कर लिए। तीन मुर्गों को मारकर वहीं छोड़ दिया गया।
थाना और सीआईएफ कैंप के पास हुई चोरी, सुरक्षा पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी दुकानें एसएच-88 मुख्य मार्ग पर स्थित हैं, जहां रातभर आवाजाही रहती है। वहीं, चोरी स्थल से केवल 50 से 100 मीटर की दूरी पर विधानसभा चुनाव के लिए सीआईएफ जवानों का अस्थायी कैंप भी है। ऐसे में थाना और सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद चोरी की वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
व्यवसायियों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में रोष व्याप्त है और सभी ने रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।








