Darbhanga News। दरभंगा में 1st August को बड़ा रोमांच, होगा Rugby Sports Knowledge Open Selection Competition, बैटरी टेस्ट से होगा चयन। जहां, तैयारी के लिए पूरी तरह पोलो मैदान तैयार हो रहा है।
Darbhanga News|एक अगस्त को पोलो मैदान में
एक अगस्त को (Open selection competition of rugby sports knowledge in Darbhanga on 1st August) यहां पोलो मैदान में रग्बी खेल विद्या का ओपेन चयन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होना है। इसकी तैयारी हर स्तर से चल रही है।
जानकारी के अनुसार, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र रग्बी खेल विद्या का ओपेन चयन प्रतियोगिता का आयोजन एक अगस्त को 10:00 बजे पूर्वाह्न से पोलो मैदान लहेरियासराय दरभंगा में किया जाएगा।
Darbhanga News|जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया
जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में वर्ग 06 से 12वीं तक अध्यनरत बालक,मध्य विद्यालय, उत्क्रमित विद्यालय,उच्चतर माध्यमिक,निजी,सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त आदि विद्यालय के अध्यनरत खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा, उम्र अधिकतम 17 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी को बैटरी टेस्ट के माध्यम से चयन किया जाएगा।
चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को दो फोटो आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र विद्यालय परीक्षा पत्र आदि दस्तावेज के साथ चयन स्थल पर प्रतिवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा,चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ी को यात्रा व्यय या अन्य भत्ता नहीं दी जाएगी।