back to top
17 जून, 2024
spot_img

Darbhanga News| शनिवार को नहीं हुई थानों में भूमि विवाद की सुनवाई तो..? DM Rajeev Roshan, SSP Jagunath Reddy का ये है Ultimatum

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News| शनिवार को नहीं हुई थानों में भूमि विवाद की सुनवाई तो..? DM Rajeev Roshan, SSP Jagunath Reddy का ये है Ultimatum|

डीएम राजीव रौशन ने सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष को

जहां, दरभंगा डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में भूमि विवाद एवं विधि व्यवस्था को लेकर वीडियो (Order to hear land disputes in police stations every Saturday in Darbhanga) कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि भूमि विवाद मामलों के निष्पादन के लिए शनिवार को सभी थानों में सुनवाई अनिवार्य रूप से करें।

भूमि विवाद से संबंधित जो वादी एवं प्रतिवादी है, उसका समाधान सभी थाना प्रभारी शनिवारीय बैठक में उपस्थित होकर करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो तमिला आ चुका है, लेकिन तमिला के बाद भी वादी उपस्थित नहीं होते हैं, उसका निराकरण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी स्तर से प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के Preyansh और Yuvraj को देश का दिल से सलाम, बनें National Karate Championship के पदक विजेता, चमकाया नाम, Bihar को दिलाए दो मेडल, Coach Mukesh Mishra बोले — “I am proud of my boys! ”

उन्होंने आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए मुख्य चौक-चौराहों पर जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। शराब का उत्पादन परिवहन और सेवन करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से 24 घंटे जांच करने को कहा।

शहरी क्षेत्र में भी सड़क के किनारे ढाबा, होटल में

शहरी क्षेत्र में भी सड़क के किनारे ढाबा, होटल में जांच करते रहने का निर्देश उत्पाद विभाग, पुलिस विभाग एवं संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त करने के बाद भी अतिक्रमण करता है तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुकूल करवाई करने का निर्देश दिया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा

वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने कहा कि शनिवार को निर्धारित समय पर यदि थाना की ओर से सुनवाई, बैठक नहीं किए जाने की सूचना मिलेगी तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चौकीदार के माध्यम से तमिला करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध प्रदीप कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  बच्चों के लिए थी अहम बैठक, लेकिन बेनीपुर में नेता नदारद! कार्यक्रम 3 महीने टला

जरूर पढ़ें

बच्चों के लिए थी अहम बैठक, लेकिन बेनीपुर में नेता नदारद! कार्यक्रम 3 महीने टला

बेनीपुर में बाल संरक्षण समिति की बैठक बगैर कोरम के स्थगित, जनप्रतिनिधि रहे नदारद!...

Darbhanga के बेनीपुर में धान और CMR में बड़ा गड़बड़झाला! SDM की जांच में सामने आया बड़ा फर्क

बेनीपुर राइस मिल पर जब पहुंचे SDM! धान और CMR में बड़ा गड़बड़झाला उजागर।...

नशे की लत, सल्फास का पैकेट और ‘ परिवार ‘ में आत्महत्या की तीसरी घटना, Darbhanga से बड़ी ख़बर, क्या है पूरा मामला?

प्रभाष रंजन, दरभंगा | लहेरियासराय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 स्थित रामबाग मोहल्ला...

GOOD NEWS | Muzaffarpur से Darbhanga–Purnia–Motihari तक दौड़ेगी 4 लेन नहीं, 6 लेन हाइवे, उत्तर बिहार का गेम चेंजर! NH-27 पर 6 लेन सड़क...

उत्तर बिहार को मिला बंपर तोहफा! मुजफ्फरपुर से दरभंगा, पूर्णिया, मोतिहारी तक बनेगी 6...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें