मुख्य बातें: ,जमीन मापी के दौरान अंधाधुंध फायरिंग में दो जख्मी, दर्जन भर अपराधियों ने जमीन मापी कर रहे लोगों पर की 20 से 25 राउंड फायरिंग, दो खोखा बरामद, बाकी जंगल मे गुम
दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। जिले के एपीएम थाना क्षेत्र में उस्मा गांव के समीप जमीन विवाद को लेकर अंधाधुंध 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई है। इसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।
घायलो को स्थानीय लोगी की मदद से इलाज के लिए डीएमसीएच भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी महेश पासवान एवं चंदन कुमार बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि दो बीघा 7 कठा जमीन जमीन की मापी चल रही थी। इसी दौरान 20 से 25 की संख्या बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तहलका मचा दिया। जमीन पर मापी कर रहे लोग एवं काम कर रहे हैं मजदूर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।अपराधी फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकला।
जमीन मापी करवा रहे राम लखन पासवान ने बताया है कि हम यहां करीब 2 बीघा 7 कठा जमीन का एग्रीमेंट कांति देवी बेलवा गंज से करवाए हैं। उसी का मापी एवं पिलर पोलिंग का काम चल रहा था।
इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में आए अपराधियों ने फायरिंग करते हुए हम लोगों को खदेड़ दिया। और, उसी में से कुछ लोग पिलर को उखाड़ कर फेंकने लगा। हम लोग जब दोबारा उसको खदेड़ने की कोशिश किए तो वह लोग पुनः फायरिंग करते हुए इधर-उधर भाग गया। हमने एपीएम थाना एवं सदर डीएसपी को सूचना दी। मौक़े पर पहुंचे पुलिस को दो खोखा भी बरामद हुआ। अन्य खोखा जंगल में गुम हो गया है।
घायल चंदन कुमार ने बताया कि हम जमीन पर मापी करवा रहे थे। इस दौरान 20 से 25 अपराधी बाइक पर होकर आए।अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। उसी में कुछ अपराधियो ने पिस्टल की बट मारकर सिर फोड़ दिया ।
सूचना मिलने पर पहुंची एपीएम थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि कुछ अपराधियो द्वारा फायरिंग किया गया है। लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।