दरभंगा समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में नीरा उत्पादन को लेकर बैठक की गयी।
बैठक में वरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के लिए उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। बैठक में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन (Orientation-cum-Workshop of Neera Production) के माध्यम से डीपीएम जीविका की ओर से बताया गया कि नीरा उत्पादन के लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय समिति का गठन किया जा चुका है।
नगर निकाय के लिए नगर निकाय स्तरीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर पर्यवेक्षक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की ओर से जीविका कर्मी या अन्य विभाग के कर्मी को नामित किया जा सकता है।
ग्राम पंचायत में सर्वेक्षण कार्य के लिए सर्वेक्षण दल का गठन प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से किया जाएगा। इसमें संबंधित पंचायत के विकास मित्र, संबंधित थाना के चौकीदार एवं जीविका प्रोत्साहित सामुदायिक संगठनों के 01 कैडर को शामिल किया जाएगा।

सर्वेक्षण दल वास्तविक रूप से ट्रेपर (पेड़ पर चढ़ने वालों) को चिन्ह्ति करेंगे। उन्होंने कहा कि नामित नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पर्यवेक्षकों को मोबाइल एप की प्रशिक्षण दे दी गयी है। सर्वेक्षण का कार्य 15 फरवरी तक कर लेना है, 25 फरवरी तक उत्पादक समूह का गठन कर लेना है एवं 28 फरवरी तक सभी उत्पादक समूह व ट्रेपेरर्स को अनुज्ञप्ति दे देनी है।
शहरी क्षेत्र के लिए जीविका कर्मी एवं अन्य विभाग के कर्मी को नामित किया जाना है तथा सर्वेक्षण कार्य हेतु शहरी आजीविका मिशन के कर्मी, समेकित बाल विकास सेवाएं की आंगनवाड़ी सेविका एवं नगर क्षेत्र के विकास मित्र को रखा जाना है।
जिलाधिकारी श्री रौशन ने बैठक में उपस्थित सभी को वरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को सभी निर्धारित तिथि का अनुपालन शत्-प्रतिशत् करने का निर्देश दिया।

डीपीएम जीविका की ओर से बताया गया कि खजूर के पेड़ों पर अनुज्ञप्ति नम्बर काला रंग से तथा ताड़ के पेड़ों पर लाल रंग से अनुज्ञप्ति नम्बर लिखा जाएगा। नीरा संग्रहण के लिए लगाये जाने वाले बर्त्तन का रंग पीला रहेगा। नीरा उत्पादन के प्रारंभ हो जाने पर नीरा बिक्री केन्द्र के माध्यम से नीरा की बिक्री की जाएगी। यह भी बताया गया कि नीरा बिक्री के लिए नये बिक्री केन्द्र को चिन्ह्ति कर लिया जाए, चलन्त बिक्री केन्द्र भी वाहन पर बनाया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अनुमंड पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जांच) अखिलेश प्रसा सिंह, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर मो.सादुल हसन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.