सतीश झा, बेनीपुर। सहकारिता पैक्स चुनाव का नामांकन (Nomination) कार्य सोमवार से प्रारंभ हो गया है, जो कि आगामी बुधवार तक चलेगा। नामांकन के प्रथम दिन बाथो रढियाम से केवल एक व्यक्ति ने पैक्स अध्यक्ष के रूप में अपना नामांकन फॉर्म (Nomination Form) जमा किया है।
बाथो रढियाम से अध्यक्ष पद का नामांकन
सहकारिता चुनाव पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development Officer) प्रवीण कुमार ने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन बाथो रढियाम से केवल एक व्यक्ति ने पैक्स अध्यक्ष के रूप में अपना नामांकन फॉर्म (Nomination Form) जमा किया है।
विभिन्न पैक्स से नामांकन
विभिन्न पैक्स से अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए 16 व्यक्तियों ने नामांकन शुल्क (Nomination Fee) जमा कर नजारत रसीद प्राप्त की है।
वर्तमान समय में चुनाव अधिसूचना जारी
ज्ञात हो कि बेनीपुर के 16 पैक्सों में वर्तमान समय में केवल सात पैक्सों के लिए चुनाव अधिसूचना (Election Notification) जारी की गई है, जिनमें तरौनी, शिवराम, बाथो रढियाम, माधोपुर महमदपुर, जरिसो, पोहद्दी एवं सझुआर पैक्स शामिल हैं।
इस प्रकार, पैक्स चुनाव प्रक्रिया के लिए नामांकन कार्य गंभीरता एवं नियमों के पालन के साथ चल रहा है।