
आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा | जोगियारा–कमतौल पथ पर खिरोई नदी के पुल की रेलिंग से टकराकर गंभीर रूप से घायल हुए जाले थाना क्षेत्र के बंधौली निवासी 55 वर्षीय परमेश्वर महतो की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
सुबह करीब 9:30 बजे…
परमेश्वर महतो सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे बाइक से कमतौल की ओर जा रहे थे।
खिरोई नदी पर बने पुल की रेलिंग से उनकी बाइक टकरा गई।
गंभीर रूप से घायल अवस्था में वे सड़क किनारे लावारिस हालत में पड़े मिले।
सिर से खून बह रहा था और वे अचेत हो गए थे।
ASI Manish Kumar पहुंचे मौके पर
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी कमतौल पुलिस को दी।
एएसआई मनीष कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।
घायल को जाले रेफरल अस्पताल ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक का परिवार
परमेश्वर महतो कोलकाता में ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे।
मृतक के तीन पुत्र और तीन पुत्री अविवाहित हैं।
पत्नी संजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि कमाने वाले सदस्य की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और बच्चों की परवरिश अब सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।