Darbhanga News| दरभंगा में मुहर्रम जुलूस में लहराया फिलिस्तीनी झंडा, SSP Jagunath Reddy का एक्शन, जांच शुरू। देखें, VIDEO| जहां, दरभंगा के मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया है। इसकी तस्वीर और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर (Palestinian flag waved in Muharram procession in Darbhanga) वायरल हो रही है।देखें, VIDEO|
Darbhanga News| एसएसपी जगुनाथ रेड्डी एक्शन में
तत्काल जानकारी मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने कहा, बड़ी कार्रवाई करेंगे। यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त के बाहर है। जहां, इस्लामिक झंडे के साथ फिलिस्तीन झंडा लहराते युवक का वीडियो वायरल है।
Darbhanga News| एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने जांच के आदेश दे दिए हैं
जानकारी के अनुसार, फिलिस्तीन के समर्थन करता युवक टीशर्ट में दिख रहा है। दरभंगा ज़िला मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने इसकी पुष्टि करते कहा है कि नजर पड़ते ही झंडे को जब्त कर लिया गया है।
मुहर्रम के पहले दिन मिट्टी लाने के रस्म के दौरान यह घटना हुई है। जहां, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। एसएसपी श्री रेड्डी ने कहा, जांच के बाद दोषी पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे।