केवटी में बड़ा तोहफा! 7.5 करोड़ की लागत से बनेगा पंचायत सरकार भवन – अब नहीं लगाना पड़ेगा प्रखंड का चक्कर – हर सेवा अब गांव में ही मिलेगी। जन्म प्रमाण पत्र से लेकर पेंशन तक!होगा पंचायत स्तर पर बदलाव! गांवों में पहुंचेगी सुविधा की किरण! एमएलए मुरारी मोहन झा बोले – अब RTPS से लेकर आधार सब यहीं मिलेगा@केवटी, देशज टाइम्स।
Quick Highlights) तीन पंचायतों में बनेंगे भवन – कोयला स्थान, खिरमा, लहवार के लोगों को मिलेंगी बड़ी राहत
3 पंचायतों में बनेंगे भवन – कोयलास्थान, खिरमा, लहवार। लागत – 7.5 करोड़ रुपये। सभी सरकारी सेवाएं स्थानीय स्तर पर। आरटीपीएस और आधार सेवा भी उपलब्ध। जनप्रतिनिधियों और आम जनता के लिए समर्पित प्रयास@केवटी, देशज टाइम्स।
केवटी में 7.5 करोड़ की लागत से बनेंगे पंचायत सरकार भवन, विधायक मुरारी मोहन झा ने किया शिलान्यास
केवटी, दरभंगा,DeshajTimes|: केवटी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने सोमवार को 7.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया। ये भवन कोयलास्थान, खिरमा और लहवार पंचायत में बनेंगे।
पंचायत स्तर पर सभी सरकारी सुविधाएं होंगी उपलब्ध
विधायक ने कहा कि अब ग्रामीणों को प्रमाण पत्र, पेंशन, आवासीय प्रमाण आदि के लिए प्रखंड या अंचल कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। सभी सरकारी कर्मचारी पंचायत भवन में बैठेंगे। आरटीपीएस काउंटर, आधार निबंधन सेवाएं भी यहीं मिलेंगी। जनता के लिए यह भवन “सरकार आपके द्वार” की भावना को साकार करेगा।
विकास मेरी प्राथमिकता – विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा
विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने कहा –
“पंचायत सरकार भवन निर्माण से आम नागरिकों को सीधे लाभ मिलेगा। यह भवन गांव-गांव में शासन और सुविधा को लाने का प्रयास है। विकास प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच का हिस्सा है और मैं उसे जमीनी स्तर पर उतारने के लिए सतत प्रयास कर रहा हूं।”
जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की रही मौजूदगी
शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे, निर्भय कुमार (मंडल अध्यक्ष), पिंटू यादव, मुखिया फूलबाबू राम (खिरमा), मुखिया तमन्ने नदाफ (लहवार), सरपंच सतन साहू, डॉ. विनोद सिंह, ललित यादव, संतोष जी, रामशक्ल पासवान, नथुनी दास तथा अन्य गणमान्य नागरिक।