

Darbhanga News| वर्ष 2024-25 का पंचाग…| यही है कुल मिलाकर Pandit Sabha का निष्कर्ष। संपूर्ण फलाफल जो Darbhanga में आज शुक्रवार organized हुआ। इसमें एकमत से तय हुआ, कब लगेंगे सौराठ सभा। 24 से 25 तक के लिए कितने उपनयन-विवाह-द्विरागनन-मुंडन-गृहप्रवेश के दिन हैं….इसकी पूर्ण जानकारी सामने दी गई जहां दरभंगा में पंडित सभा आयोजन करते हुए शुभ तारीखों का एलान कर दिया गया है।
Darbhanga News| वर्ष 2024-25 में होने वाले पर्व त्योहार और लग्न सहित अन्य शुभ कार्यों में एकरूपता
जानकारी के अनुसार, इसकी बड़ी बैठक शुक्रवार को अखिल भारतीय मैथिली महासभा भवन बलभद्रपुर परिसर में हुआ। इस बैठक की खासियत यह रही कि वर्ष 2024-25 में होने वाले पर्व त्योहार और लग्न सहित अन्य शुभ कार्यों में एकरूपता रखने के लिए पंडित सभा में मौजूद पंडितों और पंचाग विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। एकरूपता पर जोर दिया।
Darbhanga News| विद्वतजन, पंचांगकार, पंडितों का महाजुटान
जानकारी के अनुसार, संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस महथी बैठक में मिथिला से प्रकाशित होने वाले विश्वविद्यालय पंचांग के पंचांगकार पंडित रामचंद्र झा, पंडित वरुण कुमार झा, पंडित राकेश कुमार झा, विद्यापति पंचांग के पंचांगकार पंडित देवकीनंदन झा, वैदेही पंचांग के पंचांगकार पंडित अजय मिश्र, महावीर पंचांगकार पंडित शिवेंद्र झा, मिथिला पंचांगकार पंडित मुक्ति कुमार झा ने भाग लिया।
Darbhanga News| सर्वसम्मति से सभी पंचांग कारों ने अपने-अपने पंचांग में
जानकारी के अनुसार, पंडित महासभा की हुई बैठक में गहन विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से सभी पंचांग कारों ने अपने-अपने पंचांग में विविध पर्व-त्यौहारों एवं लग्न मूहर्त में एकरूपता रखने का निर्णय किया गया। पंचांगकारों की ओर से किए गए फैसलों के मुताबिक इस वर्ष सौराठ सभा का आयोजन 28 मई से 6 जून तक होगा। इसके अलावा उपनयन के 13 दिन, विवाह के लिए 52 दिन, द्विरागमन के 24 दिन, मुंडन के 23 दिन, गृहारंभ के 20 दिन तथा गृह प्रवेश के 28 दिन निर्धारित हुए।
Darbhanga News| ज्योतिष शोध केंद्र के निदेशक सह सचिव पंडित विश्वनाथ झा शास्त्री ने कहा
यह जानकारी देते हुए ज्योतिष शोध केंद्र के निदेशक सह सचिव पंडित विश्वनाथ झा शास्त्री ने कहा कि पंडित महासभा की बैठक में पंडित मदन कुमार झा, पंडित देव नारायण झा, पंडित शशिनाथ झा, पंडित कुणाल झा, पंडित सुरेश्वर झा, पंडित भगलू झा, डॉ.विद्यानाथ झा, पंडित मिथिलेश कुमार चौधरी सहित मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्वान और कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्व विद्यालय के विद्वानों ने भाग लिया।
Darbhanga News| इस वर्ष 2024 में अब मात्र 9 दिन होंगे विवाह
इस वर्ष 2024 में अब मात्र 9 दिन होंगे विवाह, 7 दिन द्विरागमन, 5 दिन मुंडन, 10 दिन गृहारंभ और 11 दिन गृहप्रवेश। पंडितो की हुई सभा में लिए गए निर्णय के मुताबिक पंचांगों में जो तिथि निर्धारित की गई है उसके मुताबिक उपनयन के लिए 2025 में माह फरवरी में 3 और 7, मार्च में 2, 9 और 10, अप्रैल में 7 और 8, मई में 2, 7, 8 और 29 तथा जून माह में 5 व 6 की तिथि निर्धारित की गई है।
Darbhanga News| विवाह.. नवंबर 2024 में 18, 22, 25 और 27, दिसंबर में 1, 2, 5, 6 और 11 की तिथि
विवाह के लिए नवंबर 2024 में 18, 22, 25 और 27 तथा दिसंबर में 1, 2, 5, 6 और 11 की तिथि निर्धारित हुआ है। इसके अलावा 2025 के जनवरी माह में 16, 19, 20, 23, 24, 29, 30, फरवरी में 2, 3, 6, 7, 16, 19, 20, 21, 24, 26, मार्च में 2, 3, 6, 7, अप्रैल में 16, 18, 20, 21, 23, 25, 30, मई में 1, 7, 8, 9, 11, 18, 19, 22, 23, 25, 28, जून में 1, 2, 4 और 6
Darbhanga News| द्विरागमन की तिथि
माह नवंबर – 18, 20,दिसंबर – 5, 6, 8, 11, 12,फरवरी 2025 – 16, 17,मार्च – 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10,अप्रैल – 18,मई – 1, 4, 7, 8, 9, 11, 12
Darbhanga News| मुंडन की तिथि
नवंबर 2024 – 18, 20,दिसंबर – 5, 6, 11,जनवरी 2025 – 31,फरवरी – 3, 7,10, 17,मार्च – 6, 10,अप्रैल – 17, 30,मई – 8, 9, 28,जून – 5, 6, 26, 27,जुलाई – 2, 4
Darbhanga News| गृहारंभ की तिथि
जुलाई – 22, 24,अगस्त- 15,अक्टूबर-21,नवंबर – 14, 18, 20,दिसंबर – 7, 11, 12,फरवरी 2025 – 8, 15,मार्च – 10,अप्रैल – 16,मई – 3, 8, 10,जून – 5, 6, 7
Darbhanga News| गृहप्रवेश की तिथि
अगस्त 2024 – 10, 14, 15,नवंबर – 7, 8, 11, 13, 14,दिसंबर – 7, 11, 12
फरवरी – 3, 6, 7, 8, 10,मार्च – 6, 8, 10,मई – 3, 7, 8, 9, 10,जून – 4, 5, 6, 7








