back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Pappu Yadav’s Big Attack | Darbhanga में DMCH में शराब-शबाब… वह किसका फोन था जिसके बाद नहीं खुला दूसरे कमरे का ताला!

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

Pappu Yadav's Big Attack | जाप प्रमुख पप्पू यादव का बड़ा हमला | कहा- यहां पूरे बिहार के डॉक्टर रिसर्च करने आए थे। आप कहते हैं, हम भगवान हैं। फिर यही भगवान का काम है। आप लड़का-लड़की से बाहर निकलते ही नहीं है। आपकी जिंदगी शराब ही शराब है। जब आप रिसर्च और डिबेट पर बात कर रहे थे तब आप स्पेशल पार्टी, पहले दिन शराब पार्टी और दूसरे दिन शबाब पार्टी करते हैं। आप लड़का लड़की से बाहर निकलते ही नहीं है। डीएमसीएच में कोई बीमारी का इलाज होता है क्या? वह तो माफिया का अड्डा है। इस प्रकरण को बचाने में दो-दो मंत्री लगे हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav’s Big Attack) ने डीएमसीएच में शराब प्रकरण पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने डीएमडीएच में हुई शराब और शबाब पार्टी पर एक फिर जमकर बरसते हुए सीधे तौर पर अपना निशाना डीएमडीएच के प्रिंसिपल पर साधा। उन्होंने सीधे-सीधे इसके लिए प्रिंसिपल को जिम्मेवार ठहराया। कहा, DMCH शराब की फैक्ट्री और माफिया का (Pappu Yadav’s big attack on DMCH liquor issue, said-whose call came) अड्डा बन गया है।

पप्पू यादव ने यहां दरभंगा में मीडिया से बात करते DMCH शराब मामले पर प्राचार्य और कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए डॉक्टर पर जमकर हमला बोला। कहा कि डीएमसीएच के बारे में हम दो साल पहले भी ना बोले थे कि यह शराब का फैक्ट्री है। डीएमसीएच में एक बार शराब मिला नहीं कई बार शराब मिल चुका है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट….

डीएमसीएच में शराब मिलना कोई नई बात नही है। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अभी तक इसके लिए DMCH के प्रिंसिपल को सस्पेंड करना चाहिए। हम किसी अन्य डॉक्टर पर क्यों आरोप लगाएं। आप प्रिंसिपल हो आपको देखना है। यहां पूरे बिहार के डॉक्टर रिसर्च करने आये थे। आप कहते हैं हम भगवान है तो यही भगवान का काम है।

यह भी पढ़ें:  बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

इस पूरे कार्यक्रम में प्रिंसिपल अधिकारी शामिल होते हैं। इसके बाद आप पत्रकार को धमकी दीजियेगा। यह आपकी हिम्मत कैसे हो गई। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा, देखते हैं पत्रकार का आप क्या बिगाड़ लेते हैं। डीएमसीएच में कोई बीमारी का इलाज होता है क्या?

वह तो माफिया का अड्डा है। इस प्रकरण को बचाने में दो दो मंत्री लगे हुए हैं। सिर्फ प्रशासन ही नहीं लगा है डॉक्टरों को बचाने में। बड़े-बड़े लोग लगे हुए यहां के डॉक्टरों को बचाने के लिए खास तरीके से जुटे हैं।

श्री यादव ने कहा कि डीएमसीएच के गेस्ट हाउस के एक रूम को खोला गया जिससे तीन बोतल शराब बरामद हुआ जबकि दूसरे रूम का ताला खोलने से डीएसपी को किसी फोन आ गया जिस कारण दूसरे रुम ताला नही खुल सका।

यह भी पढ़ें:  कुशेश्वरस्थान के 2000 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क, नई बाइपास सड़क और पुल –चमकेगी बाबा नगरिया की किस्मत

उन्होंने पूछा है कहां से किसका फोन आया कि उस रुम का ताला नहीं खुल सका उनका आरोप है उस रुम को खोला जाता तो उसके अंदर सात कार्टन शराब मिलता। इतने कुकर्मों को करने के बाद लोगो को डराएंगे यह नही चलने वाला है। DMCH को बर्बाद करने के लिए प्रिंसिपल के इर्द गिर्द के तीन चार लोग लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा में बस पकड़ने के लिए खड़ी थी छात्रा, दरिंदा बनकर आया मधुबनी का 3 मनचला, की छेड़खानी, पीटा, लूटे कैश, फरार

उन्होंने शराब कांड के जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो प्रिंसिपल खुद इस दारू पार्टी में शामिल है वह कह रहा है कि जांच कमेटी बैठाए हैं। उन्होंने कहा इस शराब पार्टी वाली घटना में अगर कोई डॉक्टर दोषी है तो उससे पहले प्रिंसिपल ज्यादा दोषी है।

यहां के डॉक्टर जो खुद को भगवान समझते है वह शराब और शबाब से नही निकल पाते हैं। बता दें कि जाप प्रमुख पप्पू यादव दरभंगा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। देर रात अपने निजी कार्यक्रम के तहत दरभंगा पहुंचकर एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

जरूर पढ़ें

बाइक चोरों का आतंक! सुबह पूजा और शाम सब्ज़ी – दोनों वक्त चोर सक्रिय! गौतमाश्रम और ब्रह्मपुर से 2 बाइकें 1 ही दिन गायब

जाले और कमतौल समेत आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाएं एक गंभीर चिंता...

रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई-कार्रवाई का क्या है सच? पढ़िए भरवाड़ा में बवाल!

स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर...

Darbhanga में किशोर का अपहरण! कार से उठाया,मांगी 30 लाख फिरौती… मोबाइल ऑन-ऑफ, मगर ये सोनकी पुलिस है…

दरभंगा में 30 लाख के लिए 16 वर्षीय किशोर का अपहरण! पुलिस ने सकुशल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें