दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav’s Big Attack) ने डीएमसीएच में शराब प्रकरण पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने डीएमडीएच में हुई शराब और शबाब पार्टी पर एक फिर जमकर बरसते हुए सीधे तौर पर अपना निशाना डीएमडीएच के प्रिंसिपल पर साधा। उन्होंने सीधे-सीधे इसके लिए प्रिंसिपल को जिम्मेवार ठहराया। कहा, DMCH शराब की फैक्ट्री और माफिया का (Pappu Yadav’s big attack on DMCH liquor issue, said-whose call came) अड्डा बन गया है।
पप्पू यादव ने यहां दरभंगा में मीडिया से बात करते DMCH शराब मामले पर प्राचार्य और कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए डॉक्टर पर जमकर हमला बोला। कहा कि डीएमसीएच के बारे में हम दो साल पहले भी ना बोले थे कि यह शराब का फैक्ट्री है। डीएमसीएच में एक बार शराब मिला नहीं कई बार शराब मिल चुका है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट….
डीएमसीएच में शराब मिलना कोई नई बात नही है। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अभी तक इसके लिए DMCH के प्रिंसिपल को सस्पेंड करना चाहिए। हम किसी अन्य डॉक्टर पर क्यों आरोप लगाएं। आप प्रिंसिपल हो आपको देखना है। यहां पूरे बिहार के डॉक्टर रिसर्च करने आये थे। आप कहते हैं हम भगवान है तो यही भगवान का काम है।
इस पूरे कार्यक्रम में प्रिंसिपल अधिकारी शामिल होते हैं। इसके बाद आप पत्रकार को धमकी दीजियेगा। यह आपकी हिम्मत कैसे हो गई। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा, देखते हैं पत्रकार का आप क्या बिगाड़ लेते हैं। डीएमसीएच में कोई बीमारी का इलाज होता है क्या?
वह तो माफिया का अड्डा है। इस प्रकरण को बचाने में दो दो मंत्री लगे हुए हैं। सिर्फ प्रशासन ही नहीं लगा है डॉक्टरों को बचाने में। बड़े-बड़े लोग लगे हुए यहां के डॉक्टरों को बचाने के लिए खास तरीके से जुटे हैं।
श्री यादव ने कहा कि डीएमसीएच के गेस्ट हाउस के एक रूम को खोला गया जिससे तीन बोतल शराब बरामद हुआ जबकि दूसरे रूम का ताला खोलने से डीएसपी को किसी फोन आ गया जिस कारण दूसरे रुम ताला नही खुल सका।
उन्होंने पूछा है कहां से किसका फोन आया कि उस रुम का ताला नहीं खुल सका उनका आरोप है उस रुम को खोला जाता तो उसके अंदर सात कार्टन शराब मिलता। इतने कुकर्मों को करने के बाद लोगो को डराएंगे यह नही चलने वाला है। DMCH को बर्बाद करने के लिए प्रिंसिपल के इर्द गिर्द के तीन चार लोग लगे हुए हैं।
उन्होंने शराब कांड के जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो प्रिंसिपल खुद इस दारू पार्टी में शामिल है वह कह रहा है कि जांच कमेटी बैठाए हैं। उन्होंने कहा इस शराब पार्टी वाली घटना में अगर कोई डॉक्टर दोषी है तो उससे पहले प्रिंसिपल ज्यादा दोषी है।
यहां के डॉक्टर जो खुद को भगवान समझते है वह शराब और शबाब से नही निकल पाते हैं। बता दें कि जाप प्रमुख पप्पू यादव दरभंगा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। देर रात अपने निजी कार्यक्रम के तहत दरभंगा पहुंचकर एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।