MSP की गारंटी, खाद्य-बीज की आपूर्ति, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, वार्ड सचिव की नौकरी स्थायी करने, पंचायत प्रतिनिधियों सुरक्षा सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को जन अधिकार पार्टी (लो.) ने राज्यव्यापी चक्का जाम के तहत एनएच 57 पर जमकर धमगज्जर (Pappu Yadav’s soldiers were bullied on NH 57) किया।

जाप कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में एनएच-57 पर आगजनी कर सड़कों पर बैठ गए। वहीं, सुबह-सुबह हाजीपुर में जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने महात्मा गांधी सेतु पुल को जाम कर दिया।
पप्पू यादव के सिपाही एनएच को जाम कर टायर जलाकर आगजनी करते और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते देखे गए। जन अधिकार पार्टी की मांग यह है, जो किसान कानून बिल वापस लिया गया उसमें एक चीज नहीं किया गया। एमएसपी की गारंटी नहीं दी गयी। जाप कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले एमएसपी पर कानून लाए जाने और इसे लागू किए जाने की मांग की। वही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की भी मांग दोहराई।

जाप कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जाप कार्यकर्ताओं के हंगामे के कारण एनएच-57 पर यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया। जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारे देखने को मिली। सड़क जाम होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भीषण जाम को देखते हुए कई यात्री तो वाहन से उतर गये और पैदल ही अपनी मंजिल की ओर रवाना होते दिखे।
जानकारी के अनुसार, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव के आह्नवान पर पांच मांगों को लेकर आज राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरे बिहार में उनके कार्यकर्ता सिपाहियों की ओर से बंद किया गया।
दरभंगा जिला अध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान की अध्यक्षता में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के तमाम विंग के कार्यकर्ताओं के साथ रानीपुर-बिजुली के बीच एनएच 57 को घंटों जाम कर दिया गया, इससे एनएच 57 के दोनों रास्तों पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार लग गई।
जिलाध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान ने कहा,

केंद्र की बीजेपी सरकार सारे देश को ठग रही है। प्राइवेटाइजेशन के नाम पर सारे देश की संपत्ति को ओने-पौने में अपने उद्योगपति मित्रों को बेच रही है। किसान हित में बात करने वाले केंद्र की बीजेपी सरकार बिलावजह कानून बनाया और फिर वापस भी ले लिया जबकि किसानों की मांग यह थी, किसान के हित में एम.एस.पी बिल लाया जाए। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो। किसान के हित के लिए आंदोलन जारी रहेगा।
कहा, बिहार में डबल इंजन की सरकार पंचायत के जनप्रतिनिधियों का लगातार हत्याएं हो रही हैं। वह भी चैलेंज देकर अपराधी हत्या कर रहे हैं, मगर नीतीश सरकार अंकुश लगाने में नाकामयाब है। हमारी पार्टी की मांग है कि उनको अभिलंब सुरक्षा मुहैया कराया जाए।
प्रधान महासचिव चुनमुन यादव ने कहा
कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए बगैर हम लोग चुपचाप बैठने वाले नहीं हैं, प्रदेश महासचिव चंद्रकांत सिंह ने कहा कि पंचायत सचिवों को परमानेंट किया जाना चाहिए जो लोग 15 15 सालों से लगातार सेवा प्रदान कर रहे हैं उनको कभी भी हटाया जा सकता है। इस बात का डर उनको कभी चैन से सोने नहीं देता। इसीलिए हम लोगों की मांग है कि पंचायत सचिवों को स्थाई करने का काम करें।
छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद ने कहा
बिहार में खाद और बीज को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। किसान का बेटा हूं इसीलिए आगे क्या होगा यह सोचकर भी घबराहट होती है। अविलंब बिहार सरकार को खाद और बीज मुहैया कराना जरूरी है।
छात्र नेता दीपक झा ने कहा
डबल इंजन की सरकार छात्रों,युवाओं,महिलाओं एवं आम जनता को शराबबंदी के नाम पर लगातार ठगने का काम कर रही है। छात्र नेता कुणाल पांडे ने कहा कि डबल इंजन की सरकार छात्रों के हित में कोई काम नहीं कर रही है सारा का सारा रिजल्ट पेंडिंग पड़ा है क्या होगा हमारे भविष्य का? अकलीयत के जिला अध्यक्ष पप्पू सरदार ने कहा, नीतीश सरकार को चाहिए कि बीजेपी से गठबंधन तोड़ कर नए गठबंधन के साथ बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़नी चाहिए।

एनएच 57 को जाम करने वालों में कासिफ इकबाल, रौशन झा, मो. दिलशाद, रमेश राम, पिंटू खान, सोनू खान, राम रोहित राम गुनीराम दस्तगीर अंसारी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर, राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होने के कारण अफरा तफरी की नौबत आ गई जिसको देखते हुए सदर थाना के थाना अध्यक्ष पहुंच कर जाप जिला अध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान को मान-मनौवल के बाद जाम को खुलवा दिया।
उधर पटना सिटी के एनएच-30 को भी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया। सरकार से पांच सूत्री मांगों को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने आज पूरे बिहार में राज्यव्यापी चक्का जाम किया। जनधिकार पार्टी के समर्थको ने पटना सिटी के टोल प्लाजा स्थित N.H-30 पर आगजनी कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। साथ ही वाहनों को जाने से रोका गया। जाम के कारण NH-30 पर परिचालन घंटों बाधित रहा। छोटी बड़ी गाडियों की लम्बी कतार एनएच-30 पर लगी रही।
पटना सिटी के एनएच-30 को जाम करते हुए जाप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है। जहां शिक्षा,स्वास्थ्य सेवा की समुचित व्यवस्था नहीं है और बेरोजगरी की भी बिहार में बड़ी समस्या है। केंद्र सरकार की जांच में भी यह बात सामने आई कि बिहार पिछड़ा राज्य है। ऐसे में जनाधिकार पार्टी के सदस्यों ने केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य की दर्जा की मांग की है साथ ही किसानों की समस्या की समस्या को दूर करने के लिए किसानों के हित में कानून लागू करने की मांग की।
You must be logged in to post a comment.