Darbhanga News| Darbhanga News| Darbhanga Airport पर उल्टा हो गया…. ये दारू के साथ UP का यात्री | अरे यह तो दरभंगा एयरपोर्ट पर उल्टा हो गया। अमूमन बाहर से आने वाले लोग शराब लेकर आते हैं। उन्हें (Passenger from UP caught with liquor in Darbhanga airport) पता होता है, बिहार में शराब बंदी है। ऐसे में, दरभंगा जा रहे। वहां शराब नहीं मिलेंगी। सो, लोग दिल्ली, यूपी या अन्य जगहों से आने वाले अपने साथ दारू का बोतल लेकर आ जाएं तो आश्चर्य नहीं। लेकिन यहां उल्टा हुआ है।
दरअसल, जानकारी के अनुसार, दरभंगा में उत्तर प्रदेश के एक यात्री दारू की बोतल क साथ पकड़ गए हैं। जहां, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कानून गोयन मुहल्ला निवासी राहुल कुमार दरभंगा से दिल्ली जा रहे थे।
यात्री स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी 8496 से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। लेकिन यात्री चेकिंग के दौरान उन्हें एक बोतल विदेशी शराब के साथ पुलिस ने दबोच लिया। एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे जवान आरोपी यात्री राहुल कुमार को गिरफ्तार कर सदर थाना के हवाले कर दिया। इस संबंध में सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पंचम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार यात्री को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।