back to top
2 मई, 2024
spot_img

Railway News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी रद, यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें, देखिए पूरी लिस्ट

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

दरभंगा और मधुबनी से दूरगामी यात्रा करने वालों यात्रियों कृपया ध्यान दें। कई ट्रेनें रद रहेंगी वहीं कई का देरी से चलने और बीच रास्तों में निरस्त होने की जानकारी है। दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी रद, यात्रियों की बढ़ीं दिक्कतें, देखिए पूरी लिस्ट

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन गोंडा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नाॅन-इंटरलाकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस,15070 ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 17 मई (मंगलवार) से अलग-अलग तारीखों में अचानक निरस्त कर दी गई है।

इसके अलावा 15009/10 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस को सोमवार से 08 जून तक निरस्त कर दिया गया है। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक,गोंडा स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नाॅन-इंटरलाकिंग का कार्य होने जा रहा है। इसके चलते 17 मई से 08 जून तक 15069 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस,15070 ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस,12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस,12571 गोरखपुर-

आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस,12572 आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस,15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस,15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस,11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस,15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस, 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस निरस्त कर दी गईं हैं।

इसी तरह से 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 04 जून को, 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 05 जून को, 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 27 मई व 03 जून को, 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन 30 मई व 06 जून को, 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 29 मई व 05 जून को, 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 27 मई व 04 जून को, 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 30 मई से 08 जून तक, 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 30 मई से

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा में बड़ा कदम...Singhwara ने दिखाई नई राह

08 जून तक, 05054 बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल 28 मई व 04 जून को,05053 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 27 मई व 04 जून को,14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 30 मई से 08 जून तक,14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 03 से 10 जून तक, 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 01 से 08 जून तक, 14650 अमृतसर-जयनगर

सरयू यमुना एक्सप्रेस 05 और 07 जून को निरस्त रहेंगी। 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 31 मई से 08 जून तक,15707 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 04 से 11 जून तक,12531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी 31 मई से 08 जून तक और 12532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12597 गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस 31 मई व 07 जून को, 12598 मुंबई-गोरखपुर एक्सप्रेस 02 व 09 जून को,15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद

एक्सप्रेस 03 जून को, 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 05 जून को,12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 03 से सात 07 जून तक,12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस 02 से 09 जून तक, 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 29 मई से 08 जून तक, 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल 30 मई से 09 जून तक,12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस 08 जून को, 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस 09 जून को निरस्त रहेंगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Bar Association की नई टीम... वकालत जगत में नई ऊर्जा, सदस्यों की शपथ....शपथ...शपथ

इसके अलावा ट्रेन 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 31 मई से 07 जून तक, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 02 से 09 जून तक, 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 01 व 08 जून को, 15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस 03 व 10 जून को, 22537 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 08 जून को,15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 जून को ,11079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 02 जून को,11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 04 जून को, 12492 जम्मूतवी-बरौनी

एक्सप्रेस 04 जून को, 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 05 जून को,19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 04 जून को,19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस 07 जून को,15279 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस 05 जून को, 15280 आनंद विहार-सहरसा एक्सप्रेस 06 जून को, 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 30 मई से 06 जून तक, 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस 31 मई से 07 जून तक, 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस 07 व 08 जून को,15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस 08 व 09

जून को, 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 06 जून को, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 08 जून को,12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 08 जून को,12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 09 जून को,15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 09 जून को, 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 08 जून को,12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस 12 जून को,12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 06 जून को निरस्त रहेंगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga का कौन है कुख्यात Faiz Zubair Khan? खोज रही Darbhanga Police, घर पर बड़ी दबिश?

देरी से चलने और बीच रास्ते में निरस्त होने वाली ट्रेनें
रेलवे प्रशासन 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस को 17 से 30 मई तक, 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस को 18 व 25 मई को, 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 21 व 28 मई को दो घंटे,12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस, 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ टाउन एक्सप्रेस, 19038 बरौनी-बांद्रा

अवध एक्सप्रेस,12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस एक से आठ जून के बीच अलग अलग तिथियों पर चार घंटे तक की देरी से चलेगी। इसके अलावा ग्वालियर से 18 मई से 08 जून तक चलने वाली 22199 ग्वालियर-बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस लखनऊ में, अहमदाबाद से 21 मई से 04 जून तक चलने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन पर निरस्त होगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि गोंडा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके चलते 17 मई से अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इससे उपरोक्त ट्रेनों मे यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। निरस्त की गई ट्रेनों में टिकट रिफंड की व्यवस्था जल्द ही शुरू की जाएगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Bar Association की नई टीम… वकालत जगत में नई ऊर्जा, सदस्यों की शपथ….शपथ…शपथ

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में चुने गए 25 अधिवक्ताओं...

बदलेगा Bihar का Transport System? रफ्तार में आया नयापन, 2006 बैच, IAS Sandeep Pudkalkatti बने नए परिवहन सचिव

बिहार परिवहन विभाग में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। क्या बदलेगा Bihar...

Bihar – Story By CM Nitish Kumar | 20 साल का Bihar – विकास की कहानी अब दस्तावेज में!

पटना, देशज टाइम्स। बिहार में 2 दशकों के बदलाव की तस्वीर 'बिहार का नवनिर्माण'...

Darbhanga Suman Kumar Diwakar की Court का Big Decision: 2 हत्याओं में 5 लोगों को उम्रकैद

Darbhanga जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की Court का बड़ा फैसला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें