Darbhanga News| विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार का अभिनव प्रयोग| पासपोर्ट बनाना आसान| चक्कर खत्म| बड़ी सहूलियत| जहां, दरभंगा में अगर पोसपोर्ट बनाना हो तो यह आसान हो गया है। कारण, पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है। इसकी पहल विश्वविद्यालय थाना ने शुरू कर दी है।
Darbhanga News|थानाध्यक्ष सुधीर कुमार वैसे लोगों के चेहरे पर सुकून बनकर
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार वैसे लोगों के चेहरे पर सुकून बनकर (Passport verification camp organized in Darbhanga University police station) सामने आए हैं, जिन्हें विदेश जाना है। मगर, पासपोर्ट बनाने में उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। लेकिन,अब नया प्रयोग विवि पुलिस की ओर से आज से शुरू हो चुका है। जहां, पासपोर्ट का सत्यापन करना आसान हो गया है।
Darbhanga News| रविवार का दिन विवि थाना पुलिस के लिए बेहद खास दिन
जानकारी के अनुसार, रविवार का दिन विवि थाना पुलिस के लिए बेहद खास दिन था। जहां एक नव प्रयोग आज से शुरू हुआ। पहली बार पासपोर्ट सत्यापन के लिए यहां शिविर लगाया गया। इसमें थाना क्षेत्र के दर्जनों आवेदकों को सहूलियत मिलीं। सबने अपने पासपोर्ट का सत्यापन यहां आसानी और आराम से कराया।
Darbhanga News| 65 आवेदकों ने पासपोर्ट सत्यापन के लिए आवेदन किया। 35 से अधिक आवेदन का सत्यापन
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के 65 आवेदकों ने पासपोर्ट सत्यापन के लिए आवेदन किया है। इसमें 35 से अधिक आवेदन का सत्यापन कर लिया गया है। जो आवेदक सत्यापन के लिए नहीं आए हैं वे जिले से बाहर हैं, उनके आने पर बचे हुए पासपोर्ट का सत्यापन कर लिया जाएगा। इस दौरान लक्ष्मीसागर,कादिराबाद, आजमनगर ,कठलवारी ,चुनाभट्टी,बेला दुल्ला सहित दर्जनों मोहल्ले के आवेदक ने अपना पासपोर्ट सत्यापन कराया।
Darbhanga News| लहेरियासराय थाना पर भी तीसरी बार पासपोर्ट सत्यापन शिविर
वहीं, लहेरियासराय थाना पर भी तीसरी बार पासपोर्ट सत्यापन शिविर लगाया गया। इसमें, बलभद्रपुर, वीआइपी रोड, बंगाली टोला, बाकरगंज के दर्जनों लोगों ने अपने पासपोर्ट का सत्यापन कराया।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने मौके पर देशज टाइम्स को बताया
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने मौके पर देशज टाइम्स को बताया कि लंबित पासपोर्ट को सत्यापन कर आगे बढ़ाने के लिए अग्रसारित कर दिया गया है। यह अभिनव प्रयोग विवि थाना की ओर से किया गया है। इस शिविर के लगाने का मकसद पासपोर्ट के प्रति लोगों को जागरूक करना है। कम समय में उनके आवेदन को स्वीकार कर सत्यापन कर लिया जाता है। इससे लोगों को समय भी कम लगता है और सहूलियत भी होती है।