Darbhanga News| 40 लोगों का विदेश जाना हुआ आसान@Passport Verification। जहां, दरभंगा की लहेरियासराय थाने में गुरुवार को पासपोर्ट सत्यापन शिविर के (Passport verification। DeshajTimes.Com) दौरान चालीस लोगों का सत्यापन किया गया।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Darbhanga News| सरकारी नंबर पर चक्र एप को इंस्टाल करवाया
शिविर में थाना क्षेत्र के दर्जनों आवेदक ने अपने पासपोर्ट का सत्यापन कराया। बता दें कि भारत सरकार के गृह विभाग की ओर से विगत दो वर्षों से सभी थाना के सरकारी नंबर पर चक्र एप को इंस्टाल करवाया गया है।
इस एप पर किसी भी व्यक्ति का नाम ,फोटो, आधार नंबर डालने से उसके आपराधिक इतिहास पता चल जाता है। इस एप से सत्यापन करने में सुविधा होती है थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि बहुत लोगों का पासपोर्ट सत्यापन लंबित था इसलिए शिविर लगाकर सत्यापन किया गया है।
थाना क्षेत्र के जिसमें 40 से अधिक आवेदन का सत्यापन किया गया है। सत्यापन करवाने के बाद कई लोग खुश नजर आए उन लोगों के द्वारा बताया जा रहा था कि सत्यापन के लिए कई बार दौड़ लगाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।