Darbhanga News| किरतपुर पैथोलॉजी लैब के कर्मी नीतीश की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई है। जहां, परिजनों में कोहराम मचा है। अमृतनगर गांव के रहने वाले नीतीश कुमार यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई है। नीतीश किरतपुर में पैथोलॉजी लैब में काम करते थे। शाम के आठ बजे किरतपुर से अपने घर अमृतनगर जाने के लिए निकले थे। ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया।
Darbhanga News| जमालपुर थाना क्षेत्र के अमृतनगर पश्चिमी कोसी तटबंध पर हादसा
मौत से कोहराम मचा है। हादसा, जमालपुर थाना क्षेत्र के अमृतनगर पश्चिमी कोसी तटबंध पर हुआ है। जहां, बीती देर रात तेज रफ्तार से आ रही बांस से लदा ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल डाला ऑन द स्पॉट नीतीश कुमार यादव (Pathologist dies after being crushed by tractor in Darbhanga) की मौत हो गई।
Darbhanga News| पुलिस कर रही आगे की तहकीकात
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए। बाद में जमालपुर थाना घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पर बांस लदा था। जैसे ही वह आगे बढ़ा नीतीश को कुचल दिया। फिलहाल, ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर थाना ले आई है। नीतीश के परिजनों का अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। मिलते ही अग्रिम कार्रवाई के साथ तहकीकात तेज कर दी जाएगी।