बकरीद पर उपद्रव करने वालों की खैर नहीं! बेनीपुर पुलिस का अलर्ट जारी। बकरीद से पहले बेनीपुर में पुलिस सतर्क! सोशल मीडिया और संदिग्धों पर पैनी नजर। बकरीद पर्व को लेकर बेनीपुर में हाई अलर्ट! शांति समिति की बैठक में बड़ा फैसला। सतीश झा, बेनीपुर-दरभंगा, देशज टाइम्स।
बकरीद को लेकर बहेड़ा थाना में शांति समिति की बैठक, पुलिस ने जारी की सख्त चेतावनी
बेनीपुर | दरभंगा, देशज टाइम्स। आगामी बकरीद पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से बहेड़ा थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने की।@बेनीपुर-दरभंगा, देशज टाइम्स।
गाइडलाइन का पालन करें, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
बैठक में थानाध्यक्ष ने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों (गाइडलाइन) के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी उपस्थित लोगों से सख्ती से पालन करने की अपील की।
उन्होंने कहा-
पर्व के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संदिग्ध इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से सहयोग की अपील
थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने कहा कि पुलिस, जनप्रतिनिधि और समाज के सभी वर्ग मिलकर इस त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं, यही प्रशासन की प्राथमिकता है।
बैठक में मौजूद प्रमुख लोगो में
मुख्य पार्षद अकबाल, पंचायत समिति सदस्य मनोज मिश्र, ब्रजकिशोर यादव, अन्य जनप्रतिनिधियों में शंकर भगवान पूर्वे, शंकर ठाकुर, सोनू ठाकुर, कुंदन सिंह (मुखिया), बैद्यनाथ मंडल, मो. गोरे, सत्यनारायण झा, सुबोध कामत, स्थानीय लोग और समाजसेवी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।