Darbhanga News| Alinagar News| हम मनाएंगें अलीनगर में शांतिपूर्ण बकरीद…कुर्बानी, त्याग और समर्पण की यही है सीख…बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक गुरुवार को अलीनगर (Peace Committee meeting regarding Bakrid in Darbhanga) थाना परिसर में प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न गांवोंं के गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों की एक बैठक सीओ कुमार शिवम और थाना अध्यक्ष विनय मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित की गई।
Darbhanga News|Alinagar News| थाना अध्यक्ष विनम मिश्रा ने कहा
जहां बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष विनम मिश्रा ने कहा कोई भी पर्व लोगों के बीच खुशियां मनाने के लिए होता है। इसमें ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए, जिससे क्षेत्र की सामाजिक शांति व्यवस्था भंग हो, सभी को एक दूसरे धर्म की मर्यादा को रखते हुए अपना पर्व मनाना चाहिए। कुर्बानी, त्याग एवं समर्पण का महापर्व है जिसको ध्यान में रखकर लोग अपने पर्व को मनाएं।
Darbhanga News|Alinagar News| सीओ कुमार शिवम ने कहा
सीओ कुमार शिवम ने कहा अलीनगर सदा से ही गंगा जमुनी तहजीब के लिए जानी जाती है जिसे आगे भी ध्यान रखते हुए लोगों को काम करना चाहिए, उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों पर नजर बनाए रखने को कहा जिससे ऐसा कोई पोस्ट व्हाट्सएप पर नहीं डालें जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होने की नौबत आवे ऐसी स्थिति में वैसी लोगों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Darbhanga News|Alinagar News| करते रहें चर्चा कि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हो
वहीं, सभी गणमान्य लोगों से अपने-अपने मोहल्ले में नजर रखने को कहा। साथ ही शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिद में जुटे लोगों के बीच इस पर चर्चा करने को कहा, जिससे कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हो।
Darbhanga News|Alinagar News| बैठक में इनकी मौजूदगी, पर्व को शांतिपूर्ण मनाने का संकल्प
बैठक में मुखिया इम्तियाज आलम उर्फ लाल बाबू, प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार ,उप प्रमुख प्रतिनिधि मो. कमाल, सरपंच लाल मोहम्मद, कमरुद्दीन आजाद ,श्याम कुमार राम,पुवॅ मुखिया अनिल कुमार महतो ,मिलन कुमार, शफी आलम सिद्धिकी, जुबेर आलम, मो.कुद्दस, नीलांबर सदा, लाल मुखिया, मोहिउद्दीन अंसारी, वसीम अख्तर समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।