back to top
12 दिसम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News|Alinagar News| मुहर्रम पर ताड़ी दुकान, बिगड़ैल युवक पर नकेल@SDPO Ashutosh Kumar@SHO Vinay Mishra, उठी Peace Committee में मांग, दिखेगा शांतिपूर्ण समाधान

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Alinagar News| मुहर्रम पर ताड़ी दुकान, बिगड़ैल युवक पर नकेल@SDPO Ashutosh Kumar@SHO Vinay Mishra, उठी Peace Committee में मांग, दिखेगा शांतिपूर्ण समाधान। जहां अलीनगर में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए गु‌रुवार को प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक (Peace Committee meeting regarding Muharram in Alinagar, Darbhanga) आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने विभिन्न मुहर्रम अखाड़ों तथा मुहर्रम कमेटियों के लोगों से अपनी समस्या तथा सुझाव रखने के लिए कहा।

Darbhanga News|Alinagar News| बदरे आलम मुन्ना ने मुहर्रम की सप्तमी से दसवीं तक

इस दौरान उपस्थित लोगों ने कोई भी समस्या नहीं होने की बात बताई। फिर बाद में लोगों ने कुछ सुझाव दिए। इसमें बदरे आलम मुन्ना ने मुहर्रम की सप्तमी से दसवीं तक ताड़ी की दुकान बंद कराने तथा असामाजिक व बिगड़ैल प्रवृति के युवकों पर कड़ी निगरानी रखने का पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया। पूर्व पंसस वसीम अख्तर ने लोगों से अपील की कि गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए सभी लोग पहले की तरह अपनी सक्रिय भूमिका करें। साथ ही प्रशासन को विश्वास दिलाया कि हम अपनी शांति एवं भाईचारा की परंपरा को हर हाल में कायम रखेंगे‌।

Darbhanga News|Alinagar News|थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने कहा

थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने कहा कि यहां के लोग शांतिप्रिय हैं, किंतु विधि व्यवस्था का बेहतर तरीका से पालन कराने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय रहेगी,किसी भी हाल में डीजे नहीं बजाया जा सकेगा,जुलुस पूराने रास्ते से‌ ही निकालने की अनुमति दी जाएगी,वही नए अखाड़े वाले को लाइसेंस नहीं दी जाएगी। जुलूस में कोई घातक हथियार लेकर शामिल होना प्रतिबंधित होगा। पुलिस प्रशासन की ओर से जगह जगह सीसीटीवी कैमरा के प्रबंध के साथ ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जाएगी।

Darbhanga News|Alinagar News| SDPO आशुतोष कुमार ने कहा

एसडीपीओ ने कहा, सुरक्षा की दृष्टि से घातक हथियार को जुलूस से दूर रखा जाना आवश्यक है। सरकार तथा प्रशासन की यह व्यवस्था है। इसका पालन कराना हमारा दायित्व है। कहा कि मैंने अपनी पोस्टिंग के बाद से क्षेत्र में होली, ईद और रमनवमी देखी है। आपसी भाईचारा का वातावरण देखा है,उसे हर हाल में कायम रखें।

Darbhanga News|Alinagar News| इनकी रही खास मौजूदगी

बैठक में बीडीओ परमानंद प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार यादव, मुखिया मनेसुर रहमान,अतहर हुसैन, विप्लव चौधरी,अब्दुल कुद्दूस, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह पप्पू, मो.राशिद, मो.नसीम, पंसस संतोष ठाकुर, आफताब आलम, पैक्स अध्यक्ष मिलन कुमार, शाहिद हुसैन, जदयू नेता अर्शे आजम, गिलमान अली नेयाजी, पंसस लडडू साहू, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अंसार हसन के साथ काफी संख्या में विभिन्न मोहर्रम अखाड़ों एवं इमामबाड़ों से संबंधित  लोग मौजूद थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें