Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| जाले बूथ 116…रूठे-रूठे वोटर…आखिरकार मान गए? जब पहुंचे DM Rajeev Roshan और SSP Jagunath Reddy तो माहौल बदला। लोगों ने अधिकारियों की सुनी। अपनी बातें रखीं। अधिकारियों ने भरोसा दिया। फिर, बेलबाड़ा में प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले सड़क बनाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| Big Breaking| करीब छह घंटे बाद करीब पौने एक बजे मतदान प्रक्रिया शुरू
जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग के करीब छह घंटे बाद करीब पौने एक बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान शाम पांच बजे तक मिली जानकारी के अनुसार, कुल 745 में 270 वोट गिरे थे। मतदान प्रक्रिया जारी है।
Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| Big Breaking| सड़क नहीं तो वोट नहीं की जिद पर अड़ गए थे
इससे पहले, आज सुबह यहां सोमवार को मतदान शुरू होते ही जाले विधानसभा के बूथ नंबर 116 मध्य विद्यालय बेलबाड़ा पर ग्रामीण सड़क नहीं तो वोट नहीं की जिद पर अड़ गए थे। अधिकारियों का जत्था उन्हें समझाने में सुबह से ही लगा था। लेकिन, (Vote boycott in the Jaley of Madhubani Lok Sabha elections) अधिकारियों के लगातार ग्रामीणों से बात करने के बाद भी कोई मानने को तैयार नहीं हुए थे। मौके पर बेलबाड़ा में ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए एसडीपीओ अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।
Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| Big Breaking| फिर डीएम राजीव रौशन और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी पहुंचे, लोग मानें, लोकतंत्र की जीत हुई
इसके बाद डीएम राजीव रौशन और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी पहुंचे। फिर मामला, शांत हुआ। मगर तल्खी के बीच लोग वोट डालने के लिए राजी हुए। फिलहाल वहां मतदान चल रहा है।