

5 दिन से लापता PG की छात्रा मोनिका! CCTV में कॉलेज में आई दिखी, बाहर निकलती नहीं दिखी| कहां गई मोनिका? कॉलेज में दिखी, बाहर नहीं निकली – CCTV बना रहस्य! मोनिका का 5 दिनों से कोई सुराग नहीं! पिता रोज़ दरभंगा आ रहे, पुलिस भी हैरान|@प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स
Darbhanga Student Missing News| 27 जून को कॉलेज आई, फिर गायब हो गई PG छात्रा –
27 जून को कॉलेज आई, फिर गायब हो गई PG छात्रा – CCTV बना मूक गवाह| मोनिका का कोई सुराग नहीं! पिता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार – दरभंगा में सनसनी| CCTV में दिखी आखिरी बार मोनिका! PG छात्रा को निगल गया कॉलेज कैंपस? PG छात्रा मोनिका 5 दिन से गायब! परिजनों की पुलिस से गुहार, कॉलेज प्रशासन पर सवाल@दरभंगा, देशज टाइम्स
Darbhanga Student Missing News| मुख्य तथ्य संक्षेप में:
लापता छात्रा: मोनिका शर्मा, उम्र 23 वर्ष। कॉलेज: सीएम आर्ट्स कॉलेज, पीजी सेकंड ईयर (पॉलिटिकल साइंस)। आखिरी बार देखे जाने की तारीख: 27 जून, कॉलेज में। सीसीटीवी में एंट्री दिखी, लेकिन बाहर निकलते नहीं दिखी। पिता की FIR नगर थाना में दर्ज। नगर एसपी से परिजनों ने लगाई गुहार।
Darbhanga Student Missing News| 5 दिनों से लापता पीजी छात्रा मोनिका, CCTV से नहीं मिला कोई सुराग
दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा नगर थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां सीएम आर्ट्स कॉलेज की पॉलिटिकल साइंस की पीजी सेकंड ईयर की छात्रा मोनिका शर्मा पिछले पांच दिनों से लापता है।
कॉलेज पहुंची, लेकिन बाहर निकलते नहीं दिखी
छात्रा मोनिका (उम्र 23 वर्ष), 27 जून को कॉलेज आई थी, जिसकी एंट्री सीसीटीवी फुटेज में दर्ज है, लेकिन कॉलेज से बाहर निकलने का कोई वीडियो नहीं मिला है। पिता पवन कुमार शर्मा ने बताया कि वह हर सुबह दरभंगा आते हैं और देर शाम लौटते हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
परिजनों ने नगर एसपी से लगाई गुहार
मंगलवार को परिजन नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी से मिले और मोनिका की बरामदगी की अपील की। एसपी ने जल्द छात्रा की बरामदगी का आश्वासन दिया है और कहा कि पुलिस तेजी से जांच कर रही है।
अभी तक कोई क्लू नहीं, बढ़ रही चिंता
पांच दिन बीतने के बाद भी छात्रा का मोबाइल स्विच ऑफ है। दोस्तों, कॉलेज प्रशासन और हॉस्टल से पूछताछ जारी है। परिजनों की मानसिक स्थिति बेहद खराब है और वे अपनी बेटी की सलामती की दुआ कर रहे हैं।








