दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। जिले के बिरौल-बेनीपुर मुख्य मार्ग पर डुमरी विश्वकर्मा मंदिर के निकट एक अनियंत्रित पिकअप ने एक साथ दो साइकिल सवार को रौंद दिया। इससे एक साइकिल सवार साठ वर्षीय नोखे लाल चौपाल की ऑन द स्पॉट मौत हो गई। वहीं, दूसरा साइकिल पर सवार डुमरी गांव के छोटे लाल पासवान के पुत्र सोलह वर्षीय कन्हैया पासवान की हालत गंभीर है। गंभीरावस्था में सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…
मौत की खबर मिलते ही नोखे लाल चौपाल के घर कोहराम मच गया है। आसपास के लोग उनके परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे है। बताया जाता है कि चौपाल प्रतिदिन की तरह अपने घर से साइकिल से दूध बेचने के लिए बिरौल बाजार जाया करते थे। आज भी दूध लेकर बाजार जाने के दौरान हादसा हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नोखे लाल चौपाल अपने गांव बलाठ से दूध बेचने के लिए साइकिल से सुपौल बाजार जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे पिकअप वैन का डुमरी विश्वकर्मा मंदिर के निकट आगे का टायर फट जाने के कारण चालक ने पिकअप वैन से नियंत्रण खो दिया। और एक साथ दो साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए गड्ढे में पलट गया।
इस संबंध में बिरौल थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि पिकअप औऱ साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। घायल किशोर को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है।