दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। बहन के ससुराल पहुंचकर भाई ने अपनी बहन के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और नाइंसाफी का विरोध जताया। इतना ही नहीं अपने जीता के माथे पर पिस्टल भी सटा दिए कि मेरी बहन को मेरे साथ जाने दो लेकिन (Pistol placed on brother in law’s forehead in Darbhanga) जीजी नहीं माना।
इसके बाद भाई ने जमकर वहां हंगामा करते हुए बहन के ससुराल में जमकर गोलीबारी की। हालांकि, इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बाल बाल बचे बहनोई की शिकायत पर पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं SDPO अमित कुमार ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर
एपीएम थाना क्षेत्र के पीपरोलिया गांव के शंभु कुमार झा के पुत्र चंदन झा से शादी 2015 में बेगूसराय जिला के बछवारा प्रखंड के फातिहा गांव में हुई थी। कुछ दिनों से चंदन झा का अपनी पत्नी सुप्रिया से परिवारिक विवाद चल रहा था।
इसको लेकर सुप्रिया ने अपने भाई सुमित चौधरी को ससुराल में खुद के साथ मारपीट करने का बात बताई। इसके बाद आज सुप्रिया के भाई सुमित चौधरी अपने दोस्तों के साथ बहन की ससुराल पहुंचा। लेकिन विवाद सुलझाने के बदले विवाद बढ़ गया।
सुमित अपनी बहन को साथ ले जाना चाहता था। इसके लिए सुप्रिया के पति चंदन झा तैयार नहीं हुआ। बहन को नहीं जाने देने से नाराज भाई ने पहले तो अपने जीजा के कनपट्टी पर पिस्टल सटा दिया। इसके बाद घर के बाहर जमकर गोली बाजी करते हुए भाग गया। वही कुछ कारतूस बरामद हुआ है। खोखे की तलाश की जा रही है।
वहीं, सदर SDPO अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए पारिवारिक विवाद में गोली चलने की बात कही है। वहीं, आवेदन के आधार पर आरोपी की पहचान हो गई है। जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।