

दरभंगा | बिरौल में जन सुराज की ‘बिहार बदलाव सभा’ | जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने गुरुवार को गौरा बौराम विधानसभा क्षेत्र के बिरौल के खौरागाछी स्टेडियम में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित किया। वे बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में यहां पहुंचे।
नीतीश-लालू और मोदी पर बोला हमला
प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा —
“आपने भाजपा के सांसद और विधायक को 20-25 साल तक जिताया, लेकिन स्थिति जस की तस है। हमारे बच्चे छठ पर घर आते हैं, फिर बोरा लेकर शहरों में लौट जाते हैं। अगर अब भी समझदारी नहीं दिखाई तो अगले पांच साल भी यही हाल रहेगा।”
‘फैक्ट्री गुजरात में, मजदूर बिहार में’ – PK का तंज
PK ने कहा कि बिहार को नेताओं ने मजदूरों की फैक्ट्री में बदल दिया है।
“मोदीजी को बिहार ने खूब समर्थन दिया, लेकिन फैक्ट्री गुजरात में लगवाई। लालू और नीतीश ने मिलकर बिहार को मजदूरों का प्रदेश बना दिया। 5 साल जनता को लूटते रहे, अब 10-10 हजार देकर वोट मांग रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के पास अब मौका और विकल्प दोनों हैं, और अगर अब भी बदलाव नहीं हुआ तो आने वाले पांच साल फिर से निराशा में बीतेंगे।
मुस्लिम समाज से अपील – “लालटेन में जलते रहेंगे तो रोशनी उनके घर जाएगी”
बिरौल में मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा —
“कुछ लोग मुसलमानों को डराकर वोट मांगते हैं कि हमें वोट दो, नहीं तो भाजपा जीत जाएगी। लेकिन आप अल्लाह के बताए रास्ते पर चलिए, आपका भला खुद होगा। अपने बच्चों के लिए वोट दीजिए, तभी उनके भविष्य में उजाला होगा। लालटेन में किरासन बनकर जलते रहेंगे, तो रोशनी लालूजी के घर में ही होगी।”
‘नाली-गली नहीं, शिक्षा और रोजगार के लिए वोट दीजिए’
PK ने जनता से कहा कि इस बार का चुनाव धर्म और जाति से ऊपर उठकर लड़ा जाना चाहिए।
“अब नाली-गली या हिंदू-मुसलमान के लिए नहीं, अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा और रोजगार के लिए सरकार बदलिए। बिहार को नई दिशा देने का समय आ गया है।”








