दरभंगा। दरभंगा की आन-बान और शान, पूर्व राष्ट्रपति डॉ.अब्दुल कलाम और प्रसिद्ध वैज्ञानिक मानस बिहार वर्मा के सपनों का कॉलेज और मिथिलांचल की महिला सशक्तीकरण का प्रतीक डब्ल्यूआईटी के साथ हो रहे सौतेला व्यवहार से अब आम लोगों समेत कई संगठनों ने भी नाराजगी जताते हुए अपनी बात विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंचाने की पहल तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी भी डब्ल्यूआईटी पहुंचकर छात्राओं की दु:ख दर्द को सुना और समाधान का भरोसा दिया। पुष्पम प्रिया चौधरी ने छात्राओं से बात कर उन्हें आश्वासन दिया कि मैं और मेरी पार्टी इसके मूल स्वरूप में बदलाव किसी कीमत पर नहीं होने देगी। इस संस्थान से महिला शब्द को विलोपित करने नहीं दिया जाएगा। सरकार को चाहिए कि इस संस्थान के शैक्षणिक एवं आधारभूत संरचना को सुदृढ़ कर संस्थान को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा दिलाने के लिए प्रयास करे।
इस दौरान पुष्पम प्रिया संस्थान के निदेशक डॉ. यूके दास से भी मिलीं। संस्थान की समस्याओं पर डॉ.दास से घंटों बातचीत की। बाद में पुष्मम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि डब्ल्यूआईटी को देश का पहला महिला आईआईटी के रूप में विकसित कर इसे इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस बनाये जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इस संस्थान में गांवों और समाज के हर समुदाय की बच्चियां पढ़ने आती हैं क्योंकि उनके माता-पिता इसे सुरक्षित जगह मानते हैं। उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा में भी यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो ताकि भाषा का तकनीकी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि एक तरफ नीतीश सरकार दावा करती है कि वो महिला शिक्षा और उनके सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है, परंतु वास्तविकता इसके विपरीत है।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में पुष्पम प्रिया सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हुई। कहा, इंजीनियरिंग कॉलेजों में महिलाओं को 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने की बात हो रही है, वहीं महिलाओं के इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए शैक्षणिक संस्थानों पर हमला किया जा रहा है।
कहा कि महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करना यह बताता है कि नीतीश कुमार की बोलने की नीति कुछ है और करने की नीति कुछ है। हर तकनीकी विभाग में इंजीनियर के पद खाली हैं तो यहां से सौ प्रतिशत कैंपस सेलेक्शन हो।कहा, इस संस्थान की मौलिकता को बचाकर ही मैथिल रत्न वैज्ञानिक डॉ. मानस बिहारी वर्मा को सच्ची श्रद्धाजंलि दी जा सकेगी।
मौके पर, पार्टी की महासचिव अनुपम सुमन, प्रेस सचिव मुकेश कुमार, जिला संगठन प्रभारी विक्रम झा, नगर अध्यक्ष शमशीर आलम, विस क्षेत्र प्रभारी सुमित कुमार, सीमा रानी, कृष्णा चौधरी, रत्नेश चौधरी, रोहित चौधरी, विनीत कुमार, रितेश आदि थे।