दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत खाजासराय में मंगलवार की रात पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक अपराधी के घायल होने के बाद एसएसपी बाबूराम ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। (Police aur apradhiyon)
उन्होंने बताया, सोमवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज में अपराधी अभिनव झा उर्फ बिराज कुमार व अभिषेक कुमार ने जेल से छूटे अपराधी गौतम कुमार उर्फ जॉन्टी पर गोली चलाई थी, जिससे वहाँ थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया था। (Police aur apradhiyon)
इस संबंध में इन दोनों पर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद, फिर मंगलवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय में कुछ अपराधी जुटे हैं। गैंगवार होने की संभावना है। (Police aur apradhiyon)
इसपर पुलिस टीम तुरंत वहां पर पहुंची। पुलिस ने अपराधियों को आत्मसमर्पण के लिए निर्देश दिया परन्तु उनलोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। (Police aur apradhiyon)
पुलिस की गोली से एक अपराधी वहीं पर गिर पड़ा तथा अन्य दुष्कर्मी पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकलने में कामयाब रहे। घायल अपराधी अभिनव झा को डीएमसीएच भेज दिया गया है। घटनास्थल से उसकी एक 7.62 पिस्टल तथा कुछ खोखे बरामद हुए हैं।(Police aur apradhiyon)