मई,20,2024
spot_img

Darbhanga News।Kusheshwarsthan News। दियारा में जिंदा रहेगा लोकतंत्र…नाव से कोसी पार…शांतिदूत बनकर पहुंचे थानाध्यक्ष Rakesh Kumar Singh

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News।Kusheshwarsthan News। दियारा में जिंदा रहेगा लोकतंत्र…नाव से कोसी पार…शांतिदूत बनकर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंंह जहां कुशेश्वरस्थान की पुलिस ने कसम खाई लोकतंत्र को जिंदा रखना है। इसी संकल्प के साथ इन दिनों नाव से उस इलाके में पहुंच रही है, जहां कभी गोलियां गरजतीं थी। अब हालात यह हैं, फ्लैग मार्च के बीच ही झाझा और कोदरा गांव में वांछित के घरों में शुरू हो जाती है छापेमारी जहां

Darbhanga NewsKusheshwarsthan Newsलोगों से अपील यही, निर्भीक होकर मतदान करें

आज वहां वोट की ताकत से सरकार गढ़ने की अपील के साथ कुशेश्वरस्थान के जवान कोला उजुआ घाट पर कोसी नदी पर नाव से पार कर वहां पहुंचे जिसका नाम है दियारा…दियारा का यह क्षेत्र सहरसा सीमा के पास  अवस्थित सिमरटोका समेत अन्य गांवों तक पुलिस आज पहुंची, जहां चुनाव कराना पुलिस प्रशासन के लिए मुश्किल से कम नहीं था लेकिन आज, वहां शांतिदूत बनकर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंंह। लोगों से अपील यही, निर्भीक होकर मतदान करें।

Darbhanga NewsKusheshwarsthan Newsउसरी, हरिनाही, कोला, होते हुए उजुआ सिमरटोका पंचायत के उजुआ, सिमरटोका, झाझा, कोदरा हर जगह शांति-शांति

जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंंह की अगुवाई में फ्लैग मार्च थाना परिसर से चल कर उसरी पंचायत के उसरी, हरिनाही, कोला, होते हुए उजुआ सिमरटोका पंचायत के उजुआ, सिमरटोका,झाझा,कोदरा गांव तक गया। इस दौरान लोगों को 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में भयमुक्त होकर अपने अपने बूथों पर पहुंचने और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने का अपील की। पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| जाले बूथ 116...रूठे-रूठे वोटर...मनाऊं कैसे? जुटे अधिकारी

Darbhanga NewsKusheshwarsthan News।दियारा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों का दौरा

जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव नजदीक है। बिगुल बज चुका है। ऐसे में, थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अर्धसैनिक एवं पुलिस बल के जवानों ने कुशेश्व रस्थान पूर्वी प्रखंड के दियारा क्षेत्र के दर्जनभर गांव का दौरा किया। इस दौरान उसरी एवं उजुआ सिमरटोका पंचायत के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की।

Darbhanga NewsKusheshwarsthan News।….और फ्लैग मार्च के बीच ही झाझा और कोदरा गांव में वांछित के घरों पर शुरू हो गई छापेमारी

पुलिस प्रशासन कोला उजुआ घाट पर कोसी नदी पर नाव से पार कर दियारा क्षेत्र के सहरसा सीमा पर अवस्थित सिमरटोका सहित अन्य गांवां का भ्रमण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि आपके एक वोट से देश में सरकार बनेगी। अपने मत को बेकार मत करें। फ्लैग मार्च के बीच ही झाझा एंव कोदरा गांव में वांछित लोगों के घर पर छापेमारी की। रुट मार्च में प्रशिक्षु दरोगा नर्मदेश्वर सहनी, सनि मनोज शर्मा,केसरी नंदन राम, रुपेन्द्र सिंह,मंगल भगत, चौकीदार राम भजन पासवान, संतोष पासवान सहित भारी संख्या में एसएसबी के जवान शामिल थे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| जाले ने लिखा अपने हिस्से का भाग्य, पूरे बारह उम्मीदवारों की तकदीर, खामोशी के बीच उम्मीद के साथ...भाग्य जाग जाएंगें...जब, ईवीएम खुलेंगे

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें