back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

दरभंगा में बकरीद को लेकर 289 स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात, 09 जुलाई से 11 जुलाई तक District Control Room रहेगा Active

spot_img
spot_img
spot_img

रभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जिला दंडाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की ओर से जिला संयुक्त आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व 10 जुलाई 2022 को मनाए जाने की सूचना है।

उन्होंने कहा है कि इस वर्ष ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व 10 जुलाई 2022 को मनाया जाएगा। कहा कि इस पर्व के अवसर पर दोनों साम्प्रदाय की मिली-जुली आबादी को ध्यान में रखते हुए उक्त त्योहार के अवसर पर कड़ी निगरानी एवं सतर्कता बरतने एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रही आतंकवादी गतिविधियों एवं जिले में पूर्व में घटित सांम्प्रदायिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

उन्होंने जिला संयुक्त आदेश में कहा है कि वर्तमान में देश में घटित हो रही आतंकवादी हमले, अपराधिक एवं उग्रवादी तथा साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियाँ भी इस पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकती है। इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को उक्त पर्व के असवर पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले तत्वों, संस्थाओं, असामाजिक तत्वों एवं गुंडा तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए निदेशित किया गया।

उन्होंने सभी स्थानीय थानाध्यक्ष एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी को निर्देश दिया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किसी भी योजनाओं के पूर्व आसूचना एकत्र करते हुए, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही इस कार्य में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्तर पर पदस्थापित पदाधिकारी, कर्मचारी, ग्राम सेवक, पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं अन्य लोगों का भी सहयोग ले सकते हैं।

उन्होंने जिला संयुक्त आदेश में कहा है कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर सभी प्रकार के अवकाश अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है, विशेष परिस्थिति पर जिला दण्डाधिकारी द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में ताला ' बंद ' और सप्लाई चालू? पहुंची Laheriasarai Police, बंद मकान से मिला बड़ा जखीरा

उन्होंने कहा कि उक्त त्योहार के अवसर पर शांति समिति का गठन नितांत आवश्यक है। इसके लिए थानाध्यक्ष, ओ.पी. अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी वैसे स्थान जहाँ साम्प्रदायिक तनाव के दृष्टांत दृष्टिगोचर हुए है या तनाव की आशंका हो, वैसे दोनों साम्प्रदाय के प्रबुद्ध नागरिकों, ग्राम पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं अन्य गणमान्य लोगों के सहयोग से शांति समिति का गठन करना सुनिश्चित करेंगे।

कहा कि शांति समिति की बैठक में निर्वाचित सदस्यों को भी भाग लेने के लिए आमंत्रित करना सुनिश्चित करेंगे। सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की सूची पूर्व से ही तैयार कर लेने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर उनके विरूद्ध कार्रवई सुनिश्चित किया जा सके।

ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु 289 स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा लाठी बल की प्रतिनियुक्ति सामान्यतः 09 जुलाई से 11 जुलाई 2022 तक रहेगा, परंतु किसी स्थान विशेष पर तनाव होने की अवधि में यह स्वतः बढ़ जाएगी।

कहा कि जिन स्थानों पर मुख्यालय से बल की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है, वहां पर थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष अपने-अपने थाना से चौकीदार-दफादार की प्रतिनियुक्ति करेंगे। स्वयं भ्रमणशील रहकर गश्ती करेंगे, ताकि किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के लहेरियासराय में बनेगा मिनी Control Room, दवा कारोबारी रहेंगे रडार पर, जानिए क्या है Laheriasarai Police का पर्वों को लेकर Crime Control का Layout!

उन्होंने कहा कि ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर दरभंगा, समाहरणालय परिसर में 09 जुलाई से 11 जुलाई 2022 तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या – 06272-240600 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता, मोबाईल नम्बर – 9473191318 रहेंगे।

उन्होंने प्रभारी यातायात को निर्देश दिया है कि दरभंगा शहरी क्षेत्र में ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर सभी चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस को प्रतिनियुक्त करेंगे तथा ट्रैफिक एवं विधि व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही यातायात प्रभारी इस दौरान स्वयं भी भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था संचालित कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।

पर्यवेक्षक, भीएचएफ यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त त्योहार के अवसर पर 09 जुलाई से 11 जुलाई 2022 तक जिले के सभी थाना का वितन्तु सेट 24 घंटे खुला रहेगा।   कहा कि उक्त त्योहार के अवसर पर सभी संबंधित पदाधिकारी वैसे स्थान जहां बकरीद पर्व का सामूहित नमाज अदा किया जाएगा, वहां विशेष निगरानी रखेंगे, ताकि शरारती तत्वों द्वारा खासकर ईदगाह एवं मस्जिद तक आने जाने वाले रास्तों में किसी प्रकार की बात को उभार कर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश नहीं कर सके।

इसके साथ ही कि उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मी निदेशित किया है कि वे कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाते हुए मासक का उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे तथा इसका शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस केंद्र, दरभंगा को निदेशित किया गया है कि 09 जुलाई 2022 के पूर्वाह्न में ही सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करते हुए प्रतिनियुक्ति से पूर्व उन्हें हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, केन सिल्ड आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें:  बड़ी ख़बर | Darbhanga-Muzaffarpur के प्रोजेक्ट निदेशक पर CBI का शिकंजा, हाईवे प्रोजेक्ट में ' बड़ी ' गड़बड़ी?, NHAI GM रामप्रीत पासवान समेत 4 गिरफ्तार, जल्द दरभंगा में मचेगा तहलका

सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, थानाध्यक्ष को हिदायत दिया गया है कि उक्त त्योहार के अवसर पर अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी मुश्तैदी, चुस्ती एवं सतर्कता के साथ करेंगे तथा साम्प्रदायिक दृष्टिकोण को देखते हुए अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ निभायेंगे, लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को अपने-अपने प्रभार के प्रखण्ड में उक्त पर्व को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से सम्पर्क स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे। अगर किसी भी तनाव/घटना होने की सूचना मिलते ही स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेंगे।

बकरीद पर्व के अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा अपने दिशा-निर्देशन में प्रतिनियुक्ति करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, विधि-व्यवस्था बनाए रखते हुए पर्व को सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त सभी थाना/ओपी एवं गश्ती दल को भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही अपर समाहर्त्ता, दरभंगा एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) दरभंगा जिला में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे। वे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से अनुश्रवण एवं समन्वय कर उक्त पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें