Darbhanga News| देखें VIDEO| मुकेश सहनी पिता हत्याकांड: एसआईटी,घर वाला लकड़ी बक्सा तालाब में, कमरे में तीन खाली गिलास@Other Clues|
जहां, दरभंगा के बिरौल में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार की आधी रात पैतृक आवास बिरौल थाने के सुपौल बाजार में हत्या के बाद पूरा प्रशासनिक महकमा अलर्ट (Police getting many clues in the murder case of Mukesh Sahni’s father in Darbhanga) मोड पर है।
धारदार हथियार से हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी और थानाध्यक्ष अमृत लाल बर्मन घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुटे। वहीं, डीआईजी बाबूराम, डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी पहुंचे हैं। देखें VIDEO|
Darbhanga News| घर का एक लकड़ी का बक्सा घर के पीछे स्थित छोटे से तालाब में
वहीं, घर का एक लकड़ी का बक्सा घर के पीछे स्थित छोटे से तालाब में फेंका मिला है। घटनास्थल वाले कमरे में टेबल पर तीन खाली गिलास मिले हैं। इनसे अनुसंधान के लिए कुछ संकेत मिल रहे हैं। कुछ अन्य महत्वपूर्ण सूचना भी मिली है। अनुसंधान टीम अन्य सभी पहलुओं को भी ध्यान में रखकर त्वरित काम कर रही है।
Darbhanga News| वैज्ञानिक और डॉग स्क्वाड पहुंच कर मामले की प्रत्येक एंगल से जॉच कर रही है।
वहीं, त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) काम्या मिश्रा की नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपुर, थानाध्यक्ष, घनश्यामपुर, अलीनगर, पुअनि सुभाष
कुमार मंडल, प्रभारी, डीआईयू एवं जिला विधि-विज्ञान की पदाधिकारी को शामिल किया गया है। एसआईटी टीम कांड के उद्भेदन में जुट गई है। घटना स्थल पर विधि-विज्ञान प्रयोगषाला के वैज्ञानिक और डॉग स्क्वाड पहुंच कर मामले की प्रत्येक एंगल से जॉच कर रही है।
Darbhanga News| यदि किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो कृपया
वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा – 9431822992,पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), दरभंगा – 6287742988, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल – 9431800060
You must be logged in to post a comment.