Darbhanga News| देखें VIDEO| Mukesh Sahni Father Murder में पुलिस के हाथ कई क्लू, 4 लोग, लोन, कहासुनी… तह में जांच, हत्या की ये वजह आई अब तक सामने, देखें VIDEO |जहां,एसएसपी जगुनाथ रेड्डी का बड़ा अपडेट सामने आया है। उन्होंने बताया है कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या में अबतक कुछ चीजों की जानकारी मिली है जिसके आधार पर अनुसंधान में तेजी आई है। वहीं, देखिए, अंतिम यात्रा की यह VIDEO|
Darbhanga News| अंतिम यात्रा की देखें VIDEO| जीतन सहनी के घर के पास लगे cctv से प्राप्त फुटेज में
जानकारी के अनुसार, मृतक जीतन सहनी के घर के पास लगे cctv से प्राप्त फुटेज में यह देखा गया है कि वारदात की रात 10.30-11:00 बजे के बीच चार लोग घर के अंदर प्रवेश किए। और कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद बाहर निकल गए। इन लोगों को चिह्नित कर डिटेन कर पूछताछ की जा रही है।
Darbhanga News| मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, लेन देन, पूछताछ
इनके मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, मृतक के साथ लेनदेन, देर रात्रि में घर में जाने का कारण आदि बिंदुओ पर इन लोगों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य लोगों से भी इन लोगों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
Darbhanga News| दो लोगों ने जीतन सहनी से ब्याज पर पैसा उधार लिया था।
अभी तक की जांच में यह पाया गया है कि इनमें दो लोगों ने जीतन सहनी से ब्याज पर पैसा उधार लिया था। वहीं, इनमें से एक संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल भी इनके पास लोन की सिक्युरिटी के रूप में रखी हुई थी, जिसे छुड़ाने की बात करने ये लोग रात में गए थे। इनमें दो लोगों के साथ मृतक की दो दिन पहले कहासुनी भी हुई थी। इसमे दोनों संदिग्ध को सबक सिखाने की धमकी दी थी। अभी कई बिंदुओं पर जांच जारी है।