Darbhanga News| बांग्लादेशी महिला का दरभंगा आने का क्या है कनेक्शन, City SP Shubham Arya के Radar पर Bangladeshi और APM?। जहां, दरभंगा की लहेरियासराय थाना की पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला, एक (crime। DeshajTimes.Com) भारतीय महिला सहित एक अन्य पुरुष को हिरासत में लिया है।
Darbhanga News| सिटी एसपी, एसडीपीओ, लहेरियासराय थाना की ट्रेगिंल में फंसी है बांग्लादेशी महिला और पूछताछ में एपीएम कनेक्शन
हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी महिला सहित अन्य लोगों से नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, सदर एसडीपीओ अमित कुमार सहित लहेरियासराय थाना की (Police is searching for the purpose of Bangladeshi woman’s coming to Darbhanga) पुलिस पूछताछ (crime। DeshajTimes.Com) कर रही है।
Darbhanga News| सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया
सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि महिला को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से हिरासत में लिया गया है। महिला के पास पासपोर्ट भी मिला है। पुलिस हर तरह से जांच कर रही है। बांग्लादेशी महिला (crime। DeshajTimes.Com) के बारे में विदेश मंत्रालय को भी जानकारी दी जा रही है।
Darbhanga News| महिला पश्चिम बंगाल के रास्ते सियालदह होते हुए दरभंगा पहुंची
बताया जाता है कि बांग्लादेशी महिला पश्चिम बंगाल के रास्ते सियालदह होते हुए दरभंगा पहुंची थी। वह शहर के एक मोहल्ले में कई दिनों से रह रही है। जिसकी सूचना स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने थानाध्यक्ष दीपक कुमार (crime। DeshajTimes.Com) को दी थी। हालांकि विशेष जानकारी अभी नहीं दी जा रही है। आखिर बांग्लादेशी महिला दरभंगा कैसे पहुंची और किसके कहने पर शहर में आई थी।
Darbhanga News| देह व्यापार की आशंका से तहकीकात में कई पेंच, कई रडार पर
दरभंगा आने की उसकी मंशा क्या थी पुलिस पूरी तरह खंगालने में जुटी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि देह व्यापार के लिए उसे (crime। DeshajTimes.Com) दरभंगा लाया गया हो। हालांकि बताया जा रहा है कि एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है। वह एपीएम थाना क्षेत्र के वार्ड मेंबर है या वार्ड मेंबर पति हैं। पुलिस छान रही है।