आंचल कुमारी। Darbhanga News: पिकअप लूटकांड में पुलिस का चस्पा इश्तेहार, सरेंडर करो| (Police pasted advertisement on pickup robbery in Darbhanga, surrender)|
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया
कमतौल में पिकअप लूट कांड मामले के फरार आरोपी केवटी थाना क्षेत्र के क्यामचक निवासी मदन यादव के घर पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने रविवार को केवटी पुलिस के सहयोग से इश्तेहार चिपकाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी फरार चल रहा है। इश्तेहार चिपकाने के बाद भी आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।