
प्रभाष रंजन, दरभंगा। दरभंगा पुलिस ने साइबर थाना की टीम के साथ मिलकर 15 लाख से अधिक की साइबर ठगी का खुलासा किया है। इस मामले में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला कैसे शुरू हुआ
20 जुलाई 2025 को आवेदक संजय कुमार झा ने साइबर थाना दरभंगा में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में बताया गया कि उनके साथ ₹15,76,124 की UPI फ्रॉड हुई है।
इस आधार पर साइबर थाना कांड संख्या 52/25 दर्ज किया गया।
SIT टीम का गठन और जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक, साइबर दरभंगा के नेतृत्व में एक SIT टीम गठित की गई।
टीम में पु०नि० पंकज कुमार सहित कई अधिकारी शामिल थे।
मानवीय, गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने कांड का सफल उद्भेदन किया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
शिवमंगल कुमार (25 वर्ष) – पिता अनिरुद्ध साह, निवासी कजरा मोहल्ला, बांध रोड, स्वीच गेट, वार्ड नं. 15, थाना सिंकन्दपुर, जिला मुजफ्फरपुर
आनंद कुमार (24 वर्ष) – पिता जयमंगल रजक, निवासी भासर, थाना नगर, जिला सीतामढ़ी
हां, हमने…
दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ₹15,76,124/- फर्जी तरीके से निकाले।
पुलिस ने UPI ट्रांजैक्शन को ट्रेस कर लिया है।
इस पूरे नेटवर्क में शामिल दो और अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
बरामदगी
दो मोबाइल फोन (जिनसे UPI फ्रॉड किया गया था) जब्त किए गए।
छापेमारी दल के सदस्य
अपर थानाध्यक्ष पु०नि० पंकज कुमार
पु०नि० नवीन कुमार
सि० रजनीश कुमार
चा०सि० कमल किशोर
कृष्ण कुमार (तकनीकी शाखा)
दरभंगा पुलिस का सख्त संदेश
दरभंगा पुलिस ने कहा है कि साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। आम जनता को भी सतर्क रहने की अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर अपनी बैंकिंग डिटेल्स साझा न करें।