Prabhas Ranjan| Darbhanga Durga Puja News: CCTV Points, Parking Place, Traffic Management, बैरिकेटिंग और भीड़-भार, दरभंगा पुलिस की रहेंगी नजरें खास|
दरभंगा में दुर्गापूजा शांति, भाईचारे के (Police will keep a special eye on Durga Puja in Darbhanga) बीच संपन्न कराने को लेकर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की अगुवाई में लगातार बैठकें और शांति समिति की बैठकें हुईं हैं। इसी सिलसिले में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर/ यातायात पुलिस उपाधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में कोतवाली थाना परिसर में दुर्गापूजा को लेकर बैठक हुई।
जानकारी के अनुसार, बैठक में कोतवाली थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, यातायात पुलिस उपाधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर कई रणनीति बनी। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए।
बैठक के दौरान निम्न बिंदुओं जैसे-पंडाल स्थल पर CCTV Points, Parking place, Traffic management, बैरिकेटिंग और भीड़-भार जगहों पर उपद्रवियों पर नजर रखने आदि कतिपय पर बिंदुओं पर चर्चा की गई।