जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। आगामी 10 अगस्त को आयोजित ताजिया को लेकर थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक बीडीओ दीनबंधु दिवाकर की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय के संचालन में गुरुवार को संपन्न हो गई।
थानाध्यक्ष ने कहा कि ताजिया के दौरान जिस भी कमेटी की ओर से डीजे बाजा बजते पाया गया। डीजे जब्त कर उक्त कमेटी पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बैठक में थाना क्षेत्र के गरारी गांव छोड़कर सभी गांवों में आयोजित होने वाले ताजिया जुलूस कमेटी के सदर एवम सेक्रेटरी समेत दूसरे समुदाय के गणमान्य लोगों ने बैठक में शामिल होकर पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया कि ताजिया पर्व की चौकी एवम मुख्य ताजिया पर्व के दौरान मौके पर रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखने में हर स्तर से सहयोग करेंगे।
बैठक में वली इमाम बेग चमचम, मो. आरजू, संजीव कुमार सिंह, प्रेम कुमार धीर, रतन कुमार मेहता, नागेंद्र यादव, मो. कामरान समेत दो सौ से अधिक लोग में शामिल थे।
--Advertisement--