back to top
12 दिसम्बर, 2024
spot_img

Railway News: Darbhanga, Samastipur, Saharsa स्टेशनों पर प्रवेश से पहले रोकेगी पुलिस, पूछेगी क्या काम है?

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga, Samastipur, Saharsa स्टेशनों पर प्रवेश से पहले रोकेगी पुलिस, पूछेगी क्या काम है? जहां, सावधान और एहतियात बरतें। समस्तीपुर ,दरभंगा, सहरसा के स्टेशनों पर सिर्फ यात्रियों को ही मिलेगा प्रवेश, रोकेगी पुलिस पूछेगी क्या काम है? रिपोर्ट:अजित कुमार

अगर आप यात्री नहीं तो प्लेटफार्म पर जाना मना है। अंतिम क्षणों में गाड़ियों के प्लेटफार्म नहीं बदलेंगे

रेलवे ने गैर यात्रियों को प्लेटफार्म पर आने से प्रतिबंधित कर दिया है।
यह प्रतिबंध 8 से 12 नवंबर तक सख्ती से लागू रहेगी।

👉🏿कड़ाई से होगा नियमों का पालन, बनाया गया होल्डिंग एरिया

समस्तीपुर, सहरसा एवं दरभंगा जंक्शन पर यह व्यवस्था लागू की गई है। साथ ही साथ, समस्तीपुर में भी इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस दौरान किसी बीमार या लाचार यात्री को छोड़ने या ट्रेन पर चढ़ने आने वाले परिजनों को प्लेटफार्म पर जाने की इजाजत मिलेगी। अन्य यात्रियों को इस प्रतिबंध का पालन करना पड़ेगा।

डीआरएम समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव ने बताया

यह जानकारी देते हुए डीआरएम समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव ने बताया कि छठ महापर्व पर आने वाले और लौटने वाले यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से इस कार्य को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास टेंट लगाकर होल्डिंग एरिया बनाया गया है। यहां यात्रा करने वाले यात्री से पूछताछ कर उन्हें संबंधित प्लेटफार्म तक पहुंचा लेने की व्यवस्था आरपीएफ एवं जीआरपी के जिम्मे रहेगी।

👉🏿75 अतिरिक्त ट्रेन चल रहा है रेलवे

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की ओर से छठ पर्व को लेकर यात्री सुविधा व सुरक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी ली। बताया गया है कि अन्य बरसों की तुलना में रेलवे इस बार लंबी दूरी की 75 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इसमें 8 नवंबर से 22 नवंबर तक बरौनी, दरभंगा ,दानापुर, गया, जयनगर, मुजफ्फरपुर, पटना ,रक्सौल, सहरसा, समस्तीपुर सहित अन्य स्टेशनों से 35 स्पेशल ट्रेन देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए चलाई जा रही है।

आज दरभंगा से दिल्ली के लिए चार ट्रेन खुलेंगे, मुख्य जनसंपर्क पता अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया

आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे दरभंगा और जयनगर से विशेष कॉन का प्रचलन कर रहा है। हाजीपुर रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क पता अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 6 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली के लिए तीन ट्रेन रवाना होगी वहीं जयनगर से दरभंगा होकर दिल्ली के लिए एक ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

आज दरभंगा से दिल्ली के लिए चार ट्रेन खुलेंगे

दरभंगा से दिल्ली के लिए खुलने वाली ट्रेन संख्या 02563 सुबह 6:30 बजे खुलेगी ट्रेन संख्या 04067 दरभंगा से दिल्ली के लिए शाम 6:00 बजे तीसरी ट्रेन रात्रि 11:20 पर दरभंगा से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार जयनगर से संध्या 5:00 बजे दिल्ली के लिए ट्रेन खुलेगी जो दरभंगा 7:20 पर पहुंचेगी और दिल्ली के लिए रवाना होगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें