back to top
2 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga प्रमंडल में तालाब-पोखर होंगे अतिक्रमण मुक्त, Darbhanga बंदोबस्त कार्यालय होगा समाहरणालय में शिफ्ट

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें: तालाब-पोखर अतिक्रमण वाद, सैरात एवं अन्य मामले को लेकर तीनों जिलों के पदाधिकारियों के साथ आयुक्त मनीष कुमार ने की बैठक

दरभंगा। दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिलो के पदाधिकारियों के साथ तालाब,पोखर अतिक्रमण वाद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में आयुक्त ने सार्वजनिक, सरकारी जमीन, जल निकाय, तालाब,पोखर, सैरात स्थाई, अस्थाई आदि के मामलों को अतिक्रमकारियों से अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश तीनों जिले के संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामले में संबंधित क्षेत्र के अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी की ओर से  उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने तीनों जिला के अंचलाधिकारियों एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को अतिक्रमण वाद से संबंधित लंबित मामलों को एक महीने के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

इसके साथ उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कम से कम एक सरकारी भूमि का सीमाकंन कराने के लिए अमीन, चौकीदार, थाना प्रभारी को साथ ले जाकर सीमाकंन कराना सुनिश्चित करें।

आयुक्त ने 15 दिनों के अंदर बंदोबस्त कार्यालय, दरभंगा को समाहरणालय में शिफ्ट करवाने का निर्देश जिलाधिकारी, दरभंगा को दिया।

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वंय अंचल का भ्रमण कर यह जांच करें कि अंचलाधिकारी ने परिमार्जन पोर्टल पर अद्यतन प्रविष्टि अंचलों की ओर से ससमय किया जा रहा है कि नहीं।

दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बैठक में लोक शिकायत निवारण, धार्मिक न्यास, भूदान से संबंधित मामले की जानकारी दी।

बैठक में आयुक्त के प्रभारी सचिव अनिल कुमार, वरीय प्रभारी पदाधिकारी (राजस्व) राजेश कुमार, अपर समाहर्त्ता (राजस्व)-सह- अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, अनुमंडल

पदाधिकारी सदर चंद्रिमा अत्री, अनुमंडलल पदाधिकारी, बेनीपुर शंभु नाथ झा, अनुमंडल पदाधिकारी, बिरौल संजीव कुमार कापर उपस्थित थे। वहीं जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन बैठक में ऑनलाइन जुड़े हुए थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -